November 13, 2024
एयर इंडिया ने बदला मुस्लिम मील का नाम, अब इस स्टिकर के साथ मिलेगा हलाल फूड

एयर इंडिया ने बदला मुस्लिम मील का नाम, अब इस स्टिकर के साथ मिलेगा हलाल फूड​

एयर इंडिया ने हलाल फूड को लेकर अहम फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदू, सिखों को हलाल फूड परोसा नहीं जाएगा. इस मील का नाम भी बदल दिया गया है. अब इसका नाम स्पेशल मील है.

एयर इंडिया ने हलाल फूड को लेकर अहम फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदू, सिखों को हलाल फूड परोसा नहीं जाएगा. इस मील का नाम भी बदल दिया गया है. अब इसका नाम स्पेशल मील है.

एयर इंडिया ने घोषणा की है कि 17 नवंबर 2024 से विमान में परोसे जाने वाला नॉन वेजिटेरियन फूड हलाल सर्टिफाइड नहीं होगा. यह फैसला इकनॉमी, बिजनेस और फर्स्ट क्लास सहित सभी वर्गों की उड़ानों पर लागू होगा. हालांकि, मुस्लिम यात्रियों और हलाल प्रमाणित भोजन की आवश्यकता वाले अन्य यात्रियों के लिए, एयर इंडिया मुस्लिम मील (MOML) विकल्प प्रदान करेगा. यह विकल्प हलाल प्रमाणित होगा और यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान इसे चुनना होगा.

बदला गया नाम

अब मुस्लिम फूड का नाम बदल दिया गया है. अब इसे स्पेशल मील की कैटेगरी में रखा गया है. स्पेशल मील मतलब हलाल सर्टिफाइड मील रहेगा. गौरतलब है कि कुछ समय पहले मील का नाम मुस्लिम मील होने की वजह से विवाद हुआ था.

10 सालों से चल रही थी बहस

हलाल-प्रमाणित भोजन के प्रोविजन के खिलाफ लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है, जो 10 साल से भी ज़्यादा समय तक चली है. भोजन सेवाओं को हिंदू और सिख यात्रियों की पसंद और मान्यताओं के साथ जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए गए. इस बदलाव के लिए जो धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनशीलताओं पर व्यापक बातचीत को रेखांकित करता है, खासकर इस बात पर कि वे एयर इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के साथ कैसे जोड़ते हैं. एयर इंडिया के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.