February 26, 2025
'ऐसा पति नहीं चाहिए जो...', क्या गोविंदा के साथ खुश नहीं थीं सुनीता? क्यों और किस वजह से आ रही तलाक की अफवाह, पढ़ें सबकुछ

‘ऐसा पति नहीं चाहिए जो…’, क्या गोविंदा के साथ खुश नहीं थीं सुनीता? क्यों और किस वजह से आ रही तलाक की अफवाह, पढ़ें सबकुछ​

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं और अपने स्टार पति के करियर फ्लॉप होने पर बॉलीवुड के कुछ लोगों को निशाना बनाती रहती है. अब गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं और अपने स्टार पति के करियर फ्लॉप होने पर बॉलीवुड के कुछ लोगों को निशाना बनाती रहती है. अब गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा 90 के दशक में कामयाबी की बुलंदियां छू रहे थे. गोविंदा इस दौर में बैक-टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे थे. शाहरुख, सलमान और आमिर खान की बड़ी-बड़ी हिट फिल्में भी गोविंदा की फिल्मों के आगे फीकी नजर आने लगी थी. वहीं, आज तीनों खान बॉलीवुड में बरकरार हैं, लेकिन गोविंदा का फिल्मी करियर कब का फ्लॉप हो चुका है. गोविंदा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल कम और पर्सनल लाइफ से ज्यादा चर्चा में हैं. गोविंदा अपनी पत्नी के साथ कई शोज में दिख रहे हैं. गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं और अपने स्टार पति के करियर फ्लॉप होने पर बॉलीवुड के कुछ लोगों को निशाना बनाती रहती है. अब गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है.

पत्नी से तलाक ले रहे गोविंदा?

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की तलाक की खबरों ने एकदम से खूब जोर पकड़ लिया है और अटकलें हैं कि गोविंदा और सुनीता की 37 साल पुरानी शादी अब टूटने जा रही है. दूसरी तरफ गोविंदा का नाम 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस से जुड़ रहा है, लेकिन इन अफवाहों पर अभी तक गोविंदा और उनकी पत्नी का रिएक्शन नहीं आया है. बता दें, सुनीता बेबाक और बिंदास दोनों ही अंदाज के लिए जानी जाती हैं. गौरतलब जब से गोविंदा के पैर में चोट लगी है, तब से यह कपल साथ नहीं रह रहा है. सुनीता ने गोविंदा को लेकर खुलासा किया था. सुनीता ने कहा था कि गोविंदा के पास रोमांस करने का टाइम नहीं है और वह अपने बच्चों को अलग लेकर रहती हैं. सुनीता ने यह भी कहा था कि उन्हें अगले जन्म ऐसा पति नहीं चाहिए, जिसके पास हॉलिडे पे जाने का, गोलगप्पे खाने का, फिल्में देखने का टाइम ना हो.

गोविंदा को परफेक्ट पति नहीं मानतीं सुनीता

दोनों के तलाक की खबरें वायरल रेडिट पोस्ट पर भी सामने आई हैं, जिसमें लिखा है गोविंदा का तलाक होने वाला है, सुनीता कई इंटरव्यू में हिंट दे चुकी है गोविंदा का अफेयर है और गोविंदा और सुनीता आमने-सामने घर में रहते हैं, क्योंकि उनका टाइम शेड्यूल मैच नहीं कर रहा है’. बता दें, गोविंदा की पत्नी कई इंटरव्यू में इस बात को बेबाक अंदाज में भी बोल चुकी हैं. दूसरी तरफ कई इंटरव्यू में सुनीता अपने पति गोविंदा को नेक इंसान बता चुकी हैं. सुनीता यह भी कह चुकी हैं कि हर मां को गोविंदा जैसा बेटा मिलना चाहिए. इसके अलावा सुनीता, गोविंदा को परफेक्ट पति इसलिए नहीं मानती, क्योंकि वह काम में ज्यादा बिजी रहते हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.