December 26, 2024
'ऐसी कोई योजना नहीं' : केजरीवाल के संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर नोटिस जारी

‘ऐसी कोई योजना नहीं’ : केजरीवाल के संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर नोटिस जारी​

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने दिल्ली में कुछ दिन पहले महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर दो योजनाएं शुरू करने की घोषणा की थी. इन योजनाओं का लाभ लेने के लोग अपना रजिस्ट्रेशन भी कराना शुरू कर चुके थे. लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने दिल्ली में कुछ दिन पहले महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर दो योजनाएं शुरू करने की घोषणा की थी. इन योजनाओं का लाभ लेने के लोग अपना रजिस्ट्रेशन भी कराना शुरू कर चुके थे. लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर नोटिस जारी कर दिया है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषणा की गई योजना को लेकर एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के जारी किए जाने के बाद अब संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने चेतवानी देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार की इस तरह की फिलहाल कोई योजना नहीं है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों इसकी घोषणा की थी.

केजरीवाल ने किया था ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली की महिलाओं के लिए दो बड़ी घोषणाएं की थी. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने पहले तो महिला सम्मान योजना की शुरुआत की, जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएं. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने एक अन्य घोषणा करते हुए कहा कि चुनावों के बाद इस योजना के तहत दिए जाली रकम को 2100 रुपये कर दिया जाएगा. अरविंद कजेरीवाल ने चुनावों से पहले दिल्ली की महिलाओं के लिए यह बहुत बड़ी घोषणा की है.

अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि हमारे कार्यकर्ता इस योजना के तहत घर-घर रजिस्ट्रेशन कराने आएंगे और तब सभी महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन असानी से करा सकेंगी. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि जल्द ही चुनावों की घोषणा हो जाएगी और इस वजह से रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बाद भी पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे. हालांकि, चुनाव खत्म होते ही सभी महिलाओं को इस योजना के तहत 2100 रुपये दिए जाएंगे.

बुजुर्गों के लिए थी संजीवनी योजना

दिल्ली में बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए संजीवनी योजना का ऐलान किया था. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आज मैं जो घोषणा कर रहा हूं वो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. हम बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं और उन्ही की वजह से हमारा देश आज यहां तक पहुंचा है. इस वजह से अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका ध्यान रखें..

अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आप लोगों ने मेहनत करके देश को आगे बढ़ाया है और अब हमारा फर्ज बतना है कि हम आपका ख्याल रखें. इस वजह से हम संजीवनी योजना की घोषणा कर रहे हैं. बुढ़ापे में एक चीज सबको तकलीफ देती है और वो है बढ़ती उम्र के साथ 10 बीमारियों की चिंता. इस वजह से यह संजीवनी योजना दिल्ली के बुजुर्गों के लिए है’.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.