April 28, 2025
ऑफिस के वॉशरूम को महिला ने बनाया अपना घर, वहीं रहती, खाती और सोती है, बॉस को हर महीने इतना रेंट देकर कर रही लाखों की बचत !

ऑफिस के वॉशरूम को महिला ने बनाया अपना घर, वहीं रहती, खाती और सोती है, बॉस को हर महीने इतना रेंट देकर कर रही लाखों की बचत !​

चीन में रहने वाली इस 18 साल की महिला ने अपने ऑफिस के टॉयलेट को ही अपना घर बना लिया है. जी हां, इस लड़की ने ऑफिस के वॉशरूम में रहकर सेविंग करने का एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया है.

चीन में रहने वाली इस 18 साल की महिला ने अपने ऑफिस के टॉयलेट को ही अपना घर बना लिया है. जी हां, इस लड़की ने ऑफिस के वॉशरूम में रहकर सेविंग करने का एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया है.

किराए के घर में रहना आजकल किसी के लिए भी आसान नहीं रह गया है, क्योंकि किराया आसमान छू रहा है. ऐसे में लोग पैसे बचाने के भी नए-नए तरीके निकाल रहे हैं. लेकिन चीन की एक लड़की ने सेविंग करने के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाया, जो आप कभी सोच भी नहीं सकते है. इस लड़की का कारनामा सुन आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, चीन में रहने वाली इस 18 साल की महिला ने अपने ऑफिस के टॉयलेट को ही अपना घर बना लिया है. जी हां, इस लड़की ने ऑफिस के वॉशरूम में रहकर सेविंग करने का एक अजीबोगरीब तरीका अपनाया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वह एक फर्नीचर स्टोर में काम करती है और अपने बॉस को बाथरूम में रहने के लिए हर महीने सिर्फ़ £5 (545 रुपये) का भुगतान करती है. जो पानी और बिजली का खर्च कवर करता है.

यांग एक फर्नीचर स्टोर में काम करती हैं और हर महीने करीब 34, 570 रुपये (2,700 युआन) कमाती हैं. लेकिन बढ़ते किराए की वजह से वह 800 युआन (9,422 रुपये किराया नहीं दे सकती थीं. पहले उन्होंने अपने बॉस के घर में रहना शुरु किया, लेकिन फिर उन्होंने ऑफिस के बाथरूम में रहने का फैसला किया.

महिला ने ऑफिस को बाथरूम को रहने लायक बनाने के लिए उसमें पर्दे लगाकर प्राइवेसी बनाई. उसने एक फोल्डिंग बेड लगाया, जो रात में सोने के काम आता है और दिन में हटा दिया जाता है. कपड़े रखने के लिए रैक और खाना बनाने के लिए पोर्टेबल हॉब का इस्तेमाल करती हैं. यहां तक कि वह बाथरूम में ही खाना पकाती हैं और कपड़े धोकर छत पर सुखाती हैं.

यांग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर अपनी अनोखी लाइफ स्टाइल की झलकियां लोगों के साथ शेयर करती हैं. जहां उनके 16 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियो में दिखता है कि कैसे वह बाथरूम में सब्जियां काटती हैं और उसे साफ-सुथरा बनाए रखती हैं ताकि किसी को दुर्गंध न आए.

जहां कुछ लोग यांग से सेविंग के इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे अजीब भी मानते हैं. कई लोगों ने इसे थ्रिफ्टिंग का नया स्तर कहा है. वहीं, उनके बॉस ने भी माना कि यांग बेहद मितव्ययी हैं और भविष्य में घर या कार खरीदने के लिए पैसे बचा रही हैं.

यांग की कहानी उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो घर के बढ़ते किराए से परेशान हैं. इससे पता चलता है कि कैसे लोग मुश्किल समय में भी अपनी जरूरतों को पूरा करने का रास्ता निकाल लेते हैं. यांग ने ये भी बताया कि जबतक वह इस कंपनी में काम करेंगी, बाहर किराए पर कमरा लेने का उनका कोई इरादा नहीं हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.