Aurangzeb Tomb Row: औरंगजेब कब्र विवाद पर छिड़ा घमासान अब हिंसक होता नजर आ रहा है. सोमवार शाम महाराष्ट्र के नागपुर से बवाल की खबर सामने आई. यहां दो गुटों में पथराव हो गया.
Aurangzeb Tomb Row: औरंगजेब कब्र विवाद को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर से बवाल की खबर सामने आई है. यहां दो गुटों में पथराव के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के मध्य नागपुर में दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों के लोगों द्वारा एक-दूसरे पर पथराव किया गया. आगजनी की गई. कई गाड़ियों में तोड़-फोड़ भी हुई. जिसके बाद यहां पुलिस को लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ना पड़ा. फिलहाल इलाके में भारी तनाव है. जिसको देखते हुए पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई है.
बताया गया कि औरंगजेब कब्र विवाद में सोमवार को महाराष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद ने जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया था. नागपुर में भी इसी के तहत औरंगजेब का पुतला जलाया गया था. जिसके बाद दो गुट के लोगों में झड़प हो गई. फिर दोनों ओर से पथराव और आगजनी शुरू हो गई. नागपुर के महल इलाके में पत्थर और तनावपूर्ण स्थिति बनाई जाती है।
औरंगजेब कब्र विवाद: महाराष्ट्र के नागपुर में बवाल, दो गुटों में पथराव #Maharashtra | #Nagpur | @Awasthis pic.twitter.com/qKfl4MgflD
— NDTV India (@ndtvindia) March 17, 2025
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से की शांति की अपील
नागपुर में भड़की हिंसा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन स्थिति को संभाल रही है. मुख्यमंत्री ने अपील की है कि नागरिकों को इस स्थिति में प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए. हम लगातार पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं. नागरिकों को सहयोग करना चाहिए. किसी भी अफवाह पर विश्वास नहीं करें. प्रशासन मुस्तैदी से स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है.
औरंगजेब कब्र विवादः नागपुर में पथराव, आगजनी के बाद भारी बवाल, देखें तस्वीरें



सोमवार को महाराष्ट्र के कई जिलों में हुआ विरोध-प्रदर्शन
मालूम हो कि महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर घमासान मचा है. विश्व हिंदू परिषद ने औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग की है. इस मांग को लेकर सोमवार को महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया गया. इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि औरंगजेब की विचारधारा को बढ़ाने वाले कुचल दिए जाएंगे.
खबर अपडेट की जा रही है.
यह भी पढे़ं –
औरंगजेब पर जंग: कब्र तोड़ना सनातन के खिलाफ- NDTV से बोले प्रमोद कृष्णम, जानें किसने क्या कहा?
‘औरंगजेब की कब्र शौर्य का प्रतीक, कभी टूटनी नहीं चाहिए’, संजय राउत के बयान पर नया संग्राम
NDTV India – Latest
More Stories
आस्था, सेवा और समर्पण… महाकुंभ 2025 में भारतीय रेलवे की ऐतिहासिक भूमिका पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव
दिल्ली: घर से करोड़ों की चोरी मामले में 2 गिरफ्तार, घरेलू कामगार ने ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
फूड कोर्ट को हटाने का निर्देश… अजमेर के सेवन वंडर पार्क को लेकर SC ने सुनाया बड़ा फैसला