कंगना रनौत ने बताया कि उन्होंने पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ दायर लंबे समय से चल रहे मानहानि मामले को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझा लिया है.
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ दायर लंबे समय से चल रहे मानहानि मामले को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझा लिया है. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और कहा कि मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान सिनेमा के दिग्गज बहुत ही विनम्रता के साथ पेश आए. भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, ‘आज, जावेदजी और मैंने मध्यस्थता के माध्यम से हमारे कानूनी मामले (मानहानि मामले) को सुलझा लिया है. मध्यस्थता में जावेद जी बहुत ही शालीन रहे, वह मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी राजी हो गए.’
जावेद अख्तर ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. जावेद अख्तर ने दावा किया था कि कंगना रनौत ने जुलाई 2020 में एक समाचार चैनल के साथ अपने साक्षात्कार में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत में उनका नाम घसीटकर उनकी ‘बेदाग छवि’ को बदनाम किया और नुकसान पहुंचाया.
2021 में, कंगना रनौत ने मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष अख्तर के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज करके जवाबी हमला किया, जिसमें धमकी और अपमान करने का आरोप लगाया गया. कंगना रनौत ने दावा किया था कि 2016 में जावेद अख्तर के आवास पर उनसे मुलाकात के दौरान, उन्होंने उन्हें धमकाया.
NDTV India – Latest
More Stories
Flipkart दे रहा कस्टमर को सुनहरा मौका, गर्मी होगी दूर, घर रहेगा कूल-कूल, ये Ceiling Fan और Table Fan आज ही कर दें ऑर्डर
इस लड़के ने ब्री-ग्रेड फिल्मों में किया काम, पर बेटे को मिला ऐसा मुकाम जहां ना पहुंचा कोई, बाप बेटे की जोड़ी का अब बजता है डंका
पुलिस को फोन पर दी गई जीन हैकमैन की मौत की जानकारी दी,जानिए कॉलर ने सबसे पहले क्या कहा