अब तक कई लोग लापता हैं. यह घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की बताई जा रही है. सुबह लोग दियारा क्षेत्र मे खेत देखने और खेत में काम करने जा रहे थे.
बिहार के कटिहार में नांव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नांव में कुल 17 लोगों के सवार होने की सूचना मिली थी, जिनमें से चार लोगों को बाहर निकाला गया था. अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चार लोगों का इलाज चल रहा है.
वहीं अब तक कई लोग लापता हैं. यह घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की बताई जा रही है. सुबह लोग दियारा क्षेत्र मे खेत देखने और खेत मे काम करने जा रहे थे. इस दौरान अनियंत्रित हो कर नांव पलटने से ये हादसा हुआ है. स्थानीय लोग बचाव कार्य मे जुटे हुए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
हमास ने आज रिहा किए जाने वाले 3 बंधकों के नाम साझा किए, गाजा में शुरू हुआ युद्ध विराम
बेटे को हीरो बनाने के लिए पिता ने गिरवी रख दी घर और कारें, फिल्म रिलीज होते ही बना बॉलीवुड का ‘किंग’, अब तक है दबदबा कायम
यूरिक एसिड को जड़ों से खींचकर बाहर निकाल फेंकेगा लहसुन, जानिए High Uric Acid बढ़ने पर कैसे करना चाहिए सेवन