December 25, 2024
कथक नृत्य में झलका डी. गुकेश के शतरंज का 'करिश्मा', परफॉर्मेंस ने बांधा समा

कथक नृत्य में झलका डी. गुकेश के शतरंज का ‘करिश्मा’, परफॉर्मेंस ने बांधा समा​

दो कथक नर्तिकाओं ने डी. गुकेश के वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में शानदार जीत के बाद, उनके यादगार शतरंज मूव को एक मंत्रमुग्ध करने वाले कथक नृत्य के रूप में पेश किया है.

दो कथक नर्तिकाओं ने डी. गुकेश के वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में शानदार जीत के बाद, उनके यादगार शतरंज मूव को एक मंत्रमुग्ध करने वाले कथक नृत्य के रूप में पेश किया है.

शतरंज की दुनिया में इतिहास रचने वाले भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश (D Gukesh) का ऐतिहासिक शतरंज मूव अब भारतीय शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से भी जीवित हो गया है. दो फेमस कथक नर्तिकाओं, अनुशका चंदक (Anushka Chandak) और मैत्रेयी निर्गुण (Maitreyee Nirgun), ने डी. गुकेश के वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप (World Chess Championship match) में शानदार जीत के बाद, उनके यादगार शतरंज मूव को एक मंत्रमुग्ध करने वाले कथक नृत्य के रूप में पेश किया. इस अद्भुत प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

गजब:-VIDEO: कंधे पर पैर टिकाकर चाचा ने किया ‘तूफानी’ डांस, Yoga स्टेप दिखाकर लूटी महफिल

यहां देखें वीडियो

गजब:-‘चाचा’ ने कूद कूद कर किया हाहाकारी बंदर डांस, देख भूल जाएंगे मुर्गा और नागिन डांस

12 दिसंबर को सिंगापुर में हुए वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 14वें और निर्णायक खेल में डी. गुकेश ने मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर इतिहास रचा. वह 18 वर्ष की आयु में शतरंज की दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन गए और उन्होंने भारत का नाम रोशन किया. इस उपलब्धि को मनाने के लिए अनुशका और मैत्रेयी ने गुकेश की ऐतिहासिक जीत को शास्त्रीय भारतीय नृत्य के जरिए जीवित किया. नृत्य के हर कदम और हर मुद्रा में शतरंज की बारीकियां और रणनीतियों को अद्वितीय तरीके से प्रस्तुत किया गया. विशेष रूप से दोनों नर्तिकाओं ने गुकेश के विजयी मूव को और डिंग लिरेन की प्रतिद्वंद्विता को अपने नृत्य के माध्यम से सजीव किया, जो न केवल शतरंज की चुनौतीपूर्ण रणनीतियों को दिखाता है, बल्कि नृत्य की प्रत्येक लय में उसमें छिपी मानसिक लड़ाई को भी महसूस कराता है.

गजब:-ये डांस देख भूल जाएंगे भूल भुलैया की मंजुलिका, स्टेप देख निकल जाएंगी चीखें, ऋतिक रोशन भी हुए बेकाबू

वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “हम आप पर बहुत गर्व करते हैं @gukesh.official” इस नृत्य प्रदर्शन ने न सिर्फ शतरंज प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि कला और बौद्धिकता के इस अद्वितीय संगम ने सभी को हैरान कर दिया. डी. गुकेश की ऐतिहासिक जीत के बाद, इस नृत्य वीडियो ने इंटरनेट पर एक नई हलचल मचा दी है. वीडियो को देख कर यूजर्स का कहना है कि यह प्रदर्शन निश्चित रूप से हर किसी को रोमांचित कर देगा. गुकेश, जिन्होंने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में विजय प्राप्त कर इतिहास रचा, भारत के दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है. उनसे पहले केवल विश्वनाथन आनंद ने इस खिताब को अपने नाम किया था. अब, गुकेश ने शतरंज की दुनिया में अपनी पहचान बना ली है और वह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं.

ये भी देखें:- आंसुओं की गन

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.