खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के साथी अर्श डाला (Arsh Dala) को कनाडा में हिरासत में लेने की खबर है.
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के साथी अर्श डाला (Arsh Dala ) को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. कनाडा में पिछले महीने एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डाला की मौजूदगी बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, इसी मामले में डाला को हिरासत में लिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी मिली है कि 27- 28 अक्टूबर को कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डाला भी मौजूद था. इस मामले में उसे हिरासत में लिया गया है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस खबर से जुड़े और तथ्यों का पता लगाने में जुटी हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अर्श डाला की गिरफ्तार या हिरासत में होने की पुष्टि अभी तक कनाडा पुलिस या कनाडा की सरकार की ओर से नहीं की गई है.
भारत की सुरक्षा एजेंसियो के सूत्रों के मुताबिक, अर्श डाला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है.
कनाडा की एजेंसियों के मुताबिक, हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है. 28 अक्टूबर की सुबह गुएल्फ पुलिस ने एचआरपीएस से संपर्क किया था. उस वक्त दो लोग गुएल्फ के एक अस्पताल में गए थे. उनमें से एक का इलाज किया गया और उसे हाल्टन इलाके में गोली लगने के चलते इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं दूसरा शख्स घायल नहीं हुआ था.
एचआरपीएस मेजर क्राइम ब्यूरो अब जांच कर रहा है और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हॉल्टन हिल्स के 25 साल के युवक और सरे बीसी के 28 साल के युवक पर गलत इरादे से गोली चलाने का आरोप है. जमानत पर सुनवाई लंबित रहने तक दोनों आरोपियों को हिरासत में रखा गया है.
हालांकि कनाडा की एजेंसियों पुलिस ने इस घटना में घायल लोगों के नाम उजागर नहीं किये हैं और न ही उनकी पहचान बताई जा रही है, जिससे यह शक और गहरा रहा है कि क्या अर्श डाला को लेकर कनाडा की पुलिस सच नहीं बताना चाह रही है.
भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास कई ऐसे इनपुट्स और सटीक जानकारी है कि अर्श डाला लंबे वक्त से कनाडा में रह रहा है. जनवरी 2023 में गृह मंत्रालय ने अर्शदीप डाला को आतंकवादी की सूची में डाला था.
कनाडा में मारा गया आतंकी और केटीएफ प्रमुख हरदीप निज्जर अर्शदीप डाला को निर्देश देता था. अर्श डाला पंजाब के मोगा का रहने वाला है.
NDTV India – Latest
More Stories
भारतीय रेलवे के 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए प्रतिबद्ध सरकार, रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग बढ़ेगा: अश्विनी वैष्णव
2027 तक तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था और 2047 तक बनाएंगे विकसित राष्ट्र- MP इन्वेस्टर्स समिट में बोले अमित शाह
IIT पटना के छात्र ने किया सुसाइड, हाथ की नस काटने के बाद बिल्डिंग की छत से नीचे कूदा