एक कपल ने भगवान श्री राम और मां सीता के स्वंयवर से प्रेरित होकर अपना विवाह रचाया है. देखें वायरल वीडियो.
Wedding Viral Video: देश में चल रहे मौजूदा विंटर वेडिंग सीजन में एक से बढ़कर एक शानदार शादी देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर शादी के खूबसूरत से लेकर फनी वीडियो तक वायरल हो रहे हैं. कभी शादी में दुल्हन की लाजवाब एंट्री लोगों को लुभा रही है, तो कभी स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की नोकझोंक वाले वीडियो लोगों को लोटपोट कर रहे हैं. अब शादी के माहौल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. टीवी सीरियल रामायण तो आपने देखी ही होगी और उसमें मां सीता का स्वंयवर भी देखा होगा. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक कपल ने कुछ इस तरह ही शादी रचाई थी, जिस पर लोग प्यार लुटा रहे हैं.
गजब:-100 साल का दूल्हा…102 साल की दुल्हन, ये है दुनिया की सबसे अनोखी शादी, जिसने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
यहां देखें वीडियो
कपल ने रचाया स्वंयवर (Couple Swayamvar Video Viral)
रामायण में मां सीता के स्वंयवर में भगवान श्री राम ने उस शिव धनुष को तोड़ा था, जिसे पांच हजार लोग उठाकर लाए थे. वहीं, ठीक इसी तरह इस कपल ने शादी रचाई है. दरअसल, वीडियो में देखा जा रहा है कि लोग बारी-बारी से आते हैं धनुष को उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन आखिर में दुल्हन के दूल्हेराजा इस धनुष को उठाकर तीर चलाता है और सामने से एक गेट खुलता है और फिर उसकी दुल्हन हाथ में फूलों का गुलदस्ता लेकर अपने राजकुमार की हो जाती है. अब सोशल मीडिया पर इस स्वंयवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं और लोग खूब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
गजब:-वॉर मशीन गन के साथ शादी में घुसे दूल्हा-दुल्हन को देख खौफ में आए बाराती, बोले ये क्या अर्जन वैली है
लोगों ने दिया आशीर्वाद ( Couple Swayamvar Video)
स्वंयवर के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘कमाल है बाप और बेटे दोनों ने ही स्वंयवर में भाग लिया’. एक और यूजर लिखता है, ‘अरेंज मैरिज बहुत खतरनाक है’. एक ने लिखा है, ‘कृप्या हमारे धर्म का मजाक ना बनाएं’. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘खूबसूरत कपल’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘आजकल के लोग कितने क्रिएटिव हो गए हैं’. एक यूजर ने लिखा है, ‘आप पर भगवान राम और मां सीता का आशीर्वाद बना रहे’. अब इस स्वंयवर वीडियो पर लोग ऐसे ही प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर कपल को शुभकामनाओं के साथ-साथ इनके ब्राइट फ्यूचर की कामना कर रहे हैं.
ये भी देखें:- पैराग्लाइडर ने पॉलिथीन के सहारे किया हैरतअंगेज कारनामा
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली : पार्क में दोस्तों के साथ आग सेंक रहे युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर
CTET Admit Card 2024: सीबीएसई बोर्ड की सीटीईटी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, एडमिट कार्ड आज किसी भी वक्त हो सकता है जारी
Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 130 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी