कपूर खानदान के इस चिराग ने कपूर फैमिली के सभी स्टार से भी ज्यादा हिट फिल्में दी थी, लेकिन इसे कभी सुपरस्टार वाला टैग नहीं मिला.
हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा खानदान कपूर परिवार ने अभिनय की दुनिया में कई स्टार्स को जन्म दिया. इस वक्त रणबीर कपूर बॉलीवुड में अपनी विरासत को संभाल रहे हैं. कपूर खानदान के ज्यादातर चिराग ने सिने जगत पर राज किया है, लेकिन इनमें से एक को वो मुकाम नहीं मिला जिसका वो हकदार था. कपूर खानदान के इस चिराग ने कपूर फैमिली के सभी स्टार से भी ज्यादा हिट फिल्में दी थी, लेकिन इसे कभी सुपरस्टार वाला टैग नहीं मिला. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं कपूर खानदान का यह बुझा चिराग.
कौन है कपूर खान का यह छिपा चिराग?
कपूर खानदान के इस चिराग का नाम हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में से एक था, लेकिन कपूर खानदान के बाकी वंशज की तरह वो स्टारडम हासिल नहीं कर पाए. कपूर खानदान के इस चिराग का नाम था त्रिलोक कपूर, जिन्हें आज कोई भी नहीं जानता है. कपूर खानदान की शुरुआत पृथ्वीराज कपूर ने की थी, लेकिन उनके भाई त्रिलोक कपूर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. त्रिलोक कपूर ने एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दीं, मोटा पैसा कमाया, लेकिन स्टारडम हासिल नहीं कर सके.
हाइएस्ट पेड एक्टर्स में था नाम शामिल
त्रिलोक कपूर साल 1912 में जन्में थे और वह पृथ्वीराज कपूर के छोटे भाई थे. त्रिलोक कपूर ने साल 1933 में बतौर एक्टर फिल्म ‘चार दर्वेश’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. त्रिलोक को फिल्म ‘सीता’ के हिट होने से फेम मिला था. वहीं, दूसरी तरफ पृथ्वीराज कपूर हिंदी सिनेमा में अपने पैर जमा चुके थे. जहां पृथ्वीराज कपूर नेगेटिव और सपोर्टिंग रोल में दिख रहे थे, वहीं त्रिलोक बतौर लीड एक्टर काम कर रहे थे. साल 1933-47 तक त्रिलोक ने कई हिट फिल्में दीं. त्रिलोक ने मीना शौरी, नूर जहां, नलिनी जयवंत और सुशीला रानी पटेल जैसी एक्ट्रेस संग काम किया था.
रणबीर कपूर से ज्यादा हिट फिल्में दीं
त्रिलोक कपूर ने अपने फिल्म करियर में 30 सुपरहिट फिल्में दीं. कपूर खानदान में किसी ने भी इतनी संख्या में हिट फिल्में नहीं दी हैं. शम्मी कपूर ने 28, राज कपूर ने 17 और रणबीर कपूर ने अभी तक अपने करियर में 11 हिट फिल्में ही दी हैं, लेकिन त्रिलोक कपूर को सुपरस्टार और स्टारडम वाला तमगा नहीं मिला.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली में प्रदूषण के कारण सांस लेना भी दूभर, लेकिन पहले की अपेक्षा मिली मामूली राहत
मेक्सिको : हथियारों के साथ बार में घुसे हमलावर, अंधाधुंध गोलीबारी में 6 लोगों की मौत, 10 घायल
महाराष्ट्र में महायुति को कैसे मिली जबरदस्त जीत? शरद पवार ने बताए यह कारण