December 12, 2024
कभी कुत्ते से रिप्लेस हुई थी ये बच्ची, आज है टॉप एक्ट्रेस और 3330 करोड़ की मालकिन, पहचाना क्या?

कभी कुत्ते से रिप्लेस हुई थी ये बच्ची, आज है टॉप एक्ट्रेस और 3330 करोड़ की मालकिन, पहचाना क्या?​

फोटो में टाइप राइटर चला रही ये लड़की आज टॉप एक्ट्रेस बन गई है. कभी एक कुत्ते की वजह से इनका रोल कट गया था और आज यह 3330 करोड़ की मालकिन हैं.

फोटो में टाइप राइटर चला रही ये लड़की आज टॉप एक्ट्रेस बन गई है. कभी एक कुत्ते की वजह से इनका रोल कट गया था और आज यह 3330 करोड़ की मालकिन हैं.

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेस को करियर बनाना ज्यादा भारी पड़ता है. बहुत कम एक्ट्रेस हैं, जो अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर जाती हैं. वहीं, साल दर साल कई एक्ट्रेस आती हैं और फ्लॉप होकर घर बैठ जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं, जो सारी मुसीबतों को पार एक सफल करियर की ओर बढ़ती हैं. इनमें से एक हैं, वो एक्ट्रेस, जिसकी हाल ही में शादी हुई है. यह एक्ट्रेस कई बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुकी है. वहीं, इस एक्ट्रेस के करियर में एक ऐसा भी मोड़ आया था, जब एक कुत्ते ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था. आइए जानते हैं फोटो में वायरल हो रही ये बच्ची आखिर कौन सी एक्ट्रेस है.

क्या आप पहचान पाए?

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, वो साउथ सिनेमा में ज्यादा एक्टिव हैं और बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं. इस एक्ट्रेस को अपने शुरुआती फिल्म करियर में कई बार अपमान सहना पड़ा. बावजूद इसके इस एक्ट्रेस ने हार न मानते हुए संघर्ष को चुना. दरअसल, हम बात कर रहे हैं फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में नजर आईं एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की, जो आज साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के खानदान की बहू हैं. शोभिता आज 3330 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन बन गई हैं. शोभिता ने साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड और साउथ एक्टर नागा चैतन्य से हाल ही में शादी रचाई है.

हिंदी फिल्म से किया डेब्यू

साल 2016 में शोभिता ने हिंदी फिल्म रमन राघव 2.0 से फिल्मों में कदम रखा था. वहीं, शोभिता ने अदिवी शेष स्टारर फिल्म गुढ़ाचारी (2018) से टॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद से शोभिता को हिंदी और तेलुगू के साथ-साथ तमिल और मलयालम फिल्मों में भी एंट्री मिली. इतना ही नहीं शोभिता ने साल 2024 में अमरेकिन फिल्म मंकी मैन में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण के लिए तेलुगू डबिंग की थी.

मॉडलिंग के बाद किया संघर्ष

एक इंटरव्यू में शोभिता ने बताया था कि मॉडलिंग के बाद भी उन्हें फिल्मों में आने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एक ऑडिशन के लिए बुलाया गया, लेकिन रंग के कारण और बैकग्राउंड मॉडल के लिए अनफिट बता कर एक विज्ञापन से बाहर कर दिया गया था. उनका यह रोल उनके हाथ से निकल कर एक कुत्ते के पास चला गया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें दोबारा बुलाया गया. इस बार उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ काम करना था. बता दें, आज शोभिता की नेटवर्थ 7 से 10 करोड़ रुपए की है और नागा चैतन्य से शादी करने के बाद बताया जा रहा है कि उनकी संपत्ति अब 3330 करोड़ रुपये हो गई है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.