बादशाह थार गाड़ी में सवार थे.उनकी यह कार रॉन्ग साइड पर चल रही थी. जिसके चलते बादशाह को अपनी कार का चालान कटवाना पड़ा है.
गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने रैपर और सिंगर बादशाह का ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान काटा है. वह पंजाबी सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए गुरुग्राम आए थे. बादशाह थार गाड़ी में सवार थे.उनकी यह कार रॉन्ग साइड पर चल रही थी. जिसके चलते बादशाह को अपनी कार का चालान कटवाना पड़ा है. ट्रैफिक नियमों की तीन धाराएं तोड़ने पर यह चालान काटा गया है. सिंगर बादशाह गुरुग्राम में सेक्टर-68 में करण औजला के कॉन्सर्ट में शिरकत करने आए थे.
इस दौरान उनके काफिले में शामिल गाड़ियों को रॉन्ग साइड की ओर से ले जाया जा रहा था. इस पर एक्स पर लोगों ने सवाल उठाए तो पुलिस की नींद टूटी और चालान कर दिया. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने थार गाड़ी का 15 हज़ार 500 रुपये का चालान किया और सीसीटीवी फुटेज भी कब्ज़े में ले ली है. बताया जा रहा है कि रविवार रात को बादशाह काले रंग की थार गाड़ी में सेक्टर-68 में आए थे. यह थार गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम रजिस्टर्ड है.
NDTV India – Latest
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में 17865 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट किया पेश
कल्कि मंदिर, बाबर और संभल का शाही जामा मस्जिद विवाद… 1879 की ASI रिपोर्ट और इतिहासकारों से समझिए
शैक्षणिक सत्र 2026-27 में 9वीं से 12वीं तक के लिए होंगी नई किताबें, NCERT पाठ्यपुस्तकों की कीमतों में करेगा 20% की कटौती: धर्मेंद्र प्रधान