December 12, 2024
करिश्मा से बात, रणबीर से सवाल, तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ... Pm ने शेयर किया कपूर फैमिली से मुलाकात का Video

करिश्मा से बात, रणबीर से सवाल, तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ… PM ने शेयर किया कपूर फैमिली से मुलाकात का VIDEO​

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी. कपूर फैमिली ने फिल्म फेस्टिवल के लिए PM मोदी को इनवाइट किया है.

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी. कपूर फैमिली ने फिल्म फेस्टिवल के लिए PM मोदी को इनवाइट किया है.

हिंदी सिनेमा के ‘शोमैन’ राज कपूर का 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर फैमिली ने फिल्म फेस्टिवल रखा है. मंगलवार को कपूर फैमिली इस इवेंट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को इनवाइट करने PM हाउस पहुंची. PM मोदी से कपूर फैमिली (Kapoor Family) से मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इसके साथ ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), करीना कपूर (Kareena Kapur), सैफ अली खान और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने भी इंस्टाग्राम पर PM मोदी के साथ फोटोज पोस्ट किए हैं.

PM मोदी ने X और इंस्टाग्राम पर कपूर फैमिली से मुलाकात की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर की हैं. PM मोदी ने पोस्ट में लिखा, “राज कपूर जी एक शानदार एक्टर थे. उनकी अदाकारी ने हर किसी को इंप्रेस किया. उनके 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर कपूर परिवार से मुलाकात हुई.” इस दौरान PM मोदी ने करीना और सैफ के बेटों तैमूर और जेह के लिए अपना ऑटोग्राफ भी दिया.

This year we mark Shri Raj Kapoor Ji’s birth centenary. He is admired not only in India but all across the world for his contribution to cinema. I had the opportunity to meet his family members at 7, LKM. Here are the highlights… pic.twitter.com/uCdifC2S3C

— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2024

रणबीर हुए नर्वस
इस वीडियो में रणबीर कपूर कहते हैं, “आज हमारे कपूर फैमिली के लिए बहुत स्पेशल दिन है. पीएम मोदी ने श्री राज कपूर को इतना सम्मान और अपना कीमती वक्त दिया. हम इसके लिए जिंदगी भर उनके आभारी रहेंगे. हम सब नर्वस थे लेकिन वो बहुत अच्छे थे, हम सब को कंफर्टेबल फील कराया”. वहीं राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने कहा, “हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हम सबको आज इस दिन पापा के 100वीं जयंती पर इनवाइट किया और इतना सम्मान दिया. ना सिर्फ राज कपूर को बल्कि हम सबको”.

करीना ने लिखा-हम सम्मानित महसूस कर रहे
करीना ने भी PM से मुलाकात की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि हमें हमारे दादा राज कपूर जी की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी से पहले उनके जीवन और धरोहर को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमें आमंत्रित किया गया. इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.”

13 से 15 दिसंबर तक होगा फिल्म फेस्टिवल
राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी.

ये फिल्में दिखाई जाएंगी
फिल्म फेस्टिवल में राज कपूर की ‘आग’ (1948), ‘बरसात’ (1949), ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘जागते रहो’ (1956), ‘जिस देश में गंगा बहती है’ (1960), ‘संगम’ (1964), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970), ‘बॉबी’ (1973) ‘राम तेरी गंगा मैली’ (1985) फिल्में दिखाई जाएंगी. सिनेमाघरों में मूवी टिकट की कीमत 100 रुपये होगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.