November 24, 2024
करीना कपूर खान ने अपने बच्चों की परवरिश पर कही ये बड़ी बात, बोलीं घर का माहौल सिखाता है महिलाओं की इज्जत करना

करीना कपूर खान ने अपने बच्चों की परवरिश पर कही ये बड़ी बात, बोलीं- घर का माहौल सिखाता है महिलाओं की इज्जत करना​

समिट में करीना ने कहा कि तैमूर जानते हैं कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है. उन्होंने कहा कि बच्चे शब्दों से ज्यादा व्यवहार पर भरोसा करते हैं. अगर वो देखते हैं कि उनकी मां काम करती है, ये बात तैमूर भी अब समझने लगे हैं.

समिट में करीना ने कहा कि तैमूर जानते हैं कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है. उन्होंने कहा कि बच्चे शब्दों से ज्यादा व्यवहार पर भरोसा करते हैं. अगर वो देखते हैं कि उनकी मां काम करती है, ये बात तैमूर भी अब समझने लगे हैं.

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2024 दि इंडिया सेंचुरी में शिरकत करने आईं करीना कपूर खान ने करियर,लाइफ और अपने बच्चों को लेकर ढेर सारी बातें शेयर की. बच्चों की परवरिश पर करीना कपूर ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि बच्चे एक्शन से ज्यादा शब्दों पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ डील करते वक्त इस बात पर गौर करना चाहिए कि बच्चे सब कुछ देखते हैं. आपको बता दें कि करीना और सैफ के दो बच्चे हैं. तैमूर सात साल के हैं और जेह तीन साल के हैं. करीना और सैफ बच्चों की परवरिश के साथ अपना करियर भी काफी सही तरीके से मैनेज कर रहे हैं. करीना की बात करें तो वो दोनों बच्चों की देखभाल के साथ साथ फिल्में भी कर रही हैं.

A post shared by NDTV India (@ndtvindia)

तैमूर को बताती हूं कि महिलाओं की इज्जत करे
समिट में करीना ने कहा कि तैमूर जानते हैं कि महिलाओं की इज्जत कैसे की जाती है. उन्होंने कहा कि बच्चे शब्दों से ज्यादा व्यवहार पर भरोसा करते हैं. अगर वो देखते हैं कि उनकी मां काम करती है, ये बात तैमूर भी अब समझने लगे हैं. करीना ने कहा कि मैंने तैमूर को बताया कि मैं आज एक जरूरी इवेंट में बोलने के लिए जा रही हूं. इस पर तैमूर उत्साहित हो गए. वो जानना चाह रहे थे कि मैं क्या बोलने जा रही हूं. जब मैं घर जाउंगी तो वो मुझसे ये पूछ सकते हैं. ऐसे में हम कई तरह की अलग अलग बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ बातचीत जरूरी है.

जेह बड़ा होकर महिलाओं का सम्मान करना सीखेगा
समिट में करीना ने छोटे बेटे जेह को लेकर भी बातचीत की. करीना ने कहा कि वो चाहती हैं कि बड़ा होकर जेह सच्चाई के साथ खड़ा रहने वाला शख्स बने. उसका एक भाई है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो दूसरी लड़कियों की रक्षा नहीं करेगा. किसी दिन वो किसी का पति और किसी का पिता भी बनेगा. मुझे उम्मीद है कि वो एक दिन अपनी मां और पिता को उसके लिए किए गए कामों की कद्र करेगा. वो अपनी मां को काम पर जाते हुए देखता है. वो समझता है कि औरतों का काम पर जाना और उनका खुश होना बहुत महत्वपूर्ण है. करीना ने कहा कि वो चाहती हैं कि जेह ये समझकर बड़ा हो कि हम दोनों एक समान हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.