फिल्म मेला में ऐश्वर्या राय कैमियो रोल के लिए तैयार हुईं. फिल्म मेला में ऐश ने चंपाकली का रोल प्ले किया था और वह आमिर खान नहीं बल्कि उनके भाई फैजल खान के अपोजिट नजर आई थीं. जबकि फिल्म में ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थी, लेकिन यह रोल पहले ऐश्वर्या राय का था.
Bollywood Actress Replacement: फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग सबसे अहम पार्ट होता है. फिल्म की कहानी के मुताबिक, कौन सा एक्टर और एक्ट्रेस में उसमें सबसे ज्यादा फिट बैठेगा, इस पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. कई दफा ऐसा भी होता है कई स्टार्स फिल्म करने से मना कर देते हैं और फिर उसकी जगह किसी और स्टार्स को फिल्म में लेना पड़ता है. बात करेंगे पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की जो कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की एक सफल अभिनेत्री हैं, जो बीते ढाई दशक से सिनेमा में छाई हुई हैं. ऐश अपनी ब्यूटी के साथ-साथ अपनी हिट फिल्मों के लिए भी जानी जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी और मेला के लिए पहले ऐश्वर्या को कास्ट किया गया था.
राजा हिंदुस्तानी में क्यों नहीं बनी बात?
फिल्ममेकर धर्मेश दर्शन ने अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि ऐश्वर्या राय फिल्म राजा हिंदुस्तानी और मेला के लिए डायरेक्टर की पहली च्वाइस थीं, लेकिन मिस वर्ल्ड ऑब्लिगेशन के चलते ऐश बिजी थीं और डायरेक्टर को एक ऐसी एक्ट्रेस चाहिए थी, जो फिल्म पर पूरी तरह से फोकस कर सके. यह बात फिल्म राजा हिंदुस्तानी के लिए हुई थी, वहीं, फिल्म के डायरेक्टर ने ऐश को स्थिति समझने के लिए थैंक्यू भी कहा था और ऐश ने बिना किसी विवाद के फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया और फिल्म करिश्मा कपूर की झोली में जा गिरी. राजा हिंदुस्तानी 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म है और इसके गाने आज भी लोग सुनते हैं.
मेला में मिला था ये रोल
वहीं, दर्शन ने आगे बताया कि फिल्म मेला में ऐश्वर्या राय कैमियो रोल के लिए तैयार हुईं. फिल्म मेला में ऐश ने चंपाकली का रोल प्ले किया था और वह आमिर खान नहीं बल्कि उनके भाई फैजल खान के अपोजिट नजर आई थीं. जबकि फिल्म में ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थी, लेकिन यह रोल पहले ऐश्वर्या राय का था. वहीं, सोशल मीडिया पर ऐश के फैंस ने भी यही बात कही थी कि ऐश को फिल्म में लीड एक्ट्रेस होना चाहिए था. फिल्म मेला का हिट सॉन्ग चोरी-चोरी हम गोरी से प्यार करेंगे ऐश के रोल के लिए बनाया गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
पड़ोसी देश से अजीब आवाजें आईं… पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए मजे
Germany Election Results: फ्रेडरिक मर्ज होंगे जर्मनी के नए चांसलर, ओलाफ स्कोल्ज ने स्वीकारी हार
Ind Vs Pak मुकाबले को लेकर गलत हुई IIT बाबा की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसे किया ट्रोल