September 20, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल ने दोहराया जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली का वादा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल ने दोहराया जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली का वादा​

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और सच्चे विकास तथा पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं."

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और सच्चे विकास तथा पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आरंभ होने पर बुधवार को जनता से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की और कहा कि लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं. खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और सच्चे विकास तथा पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं. 24 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही हम सभी से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने और बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हैं.”

जहां सभी की आवाज सुनी जाए

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वोट भविष्य को आकार देने और शांति, स्थिरता, न्याय, प्रगति और आर्थिक सशक्तिकरण का युग लाने की ताकत रखता है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम सभी से, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील करते हैं कि वे इस महत्वपूर्ण चुनाव में भाग लें और बदलाव के उत्प्रेरक बनें.” उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया, जब आप अपना वोट डालें, तो याद रखें कि इस उपहास के लिए कौन जिम्मेदार है.” खरगे ने लोगों का आह्वान किया, ‘‘आइए हम एकजुट हों और जम्मू-कश्मीर के लिए एक उज्जवल भविष्य को आकार दें, जहां सभी नागरिकों की आवाज सुनी जाए.”

राहुल गांधी ने एक्स पर क्या लिखा

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज प्रदेश में पहले चरण के मतदान हो रहे हैं. देश के इतिहास में पहली बार किसी राज्य का दर्जा छीन कर उसे केंद्र शासित बनाया गया है. यह आप सभी के संवैधानिक अधिकारों का हनन है, जम्मू-कश्मीर का अपमान है.” उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकार वापस लौटाएगा, रोज़गार की बहार लाएगा, महिलाओं को मज़बूत बनाएगा, आपको ‘अन्याय काल’ से बाहर लाएगा और जम्मू कश्मीर को फिर से खुशहाल बनाएगा.

राहुल गांधी ने लोगों का आह्वान किया, ‘‘आज, बड़ी से बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करें और ‘इंडिया’ गठबंधन को वोट दें.” जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 24 सीट के लिए मतदान बुधवार को हो रहा है. इसके बाद 25 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीट के लिए मतदान होगा. तीसरे चरण में 40 सीट के लिए मतदान एक अक्टूबर को होगा, जबकि मतों की गिनती आठ अक्टूबर को की जाएगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.