हरदीप पुरी ने कहा, “एक शासन मॉडल जो सफल है, जो लोगों को आर्थिक विकास और कल्याण प्रदान करता है, वह शासन मॉडल है. कोई भी अन्य मॉडल, जो मुफ्त चीजों या वास्तविकता से परे खोखले वादों पर आधारित है, वह शासन मॉडल नहीं है.”
गारंटी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच छिड़े विवाद और पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कमेंट्स के बीच पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि विपक्ष पार्टी चांद का वादा तो करती है लेकिन उसे पूरा नहीं करती है.
एनडीटीवी से एक्सक्लूजिव बातचीत करते हुए, हरदीप पुरी ने विपक्ष के मुफ्त में चीजें बांटने और बीजेपी के लाभार्थी मॉडल के बीच अंतर भी बताया. मंत्री हरदीप पुरी ने कर्नाटक में कथित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले और शिवसेना (उद्वव बालासाहेब ठाकरे) के एक सांसद द्वारा पूर्व भाजपा नेता शाइना एनसी के खिलाफ किए गए इंसल्टिंग कमेंट के बारे में भी बात की, जिन्होंने अब पार्टी की सहयोगी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को ज्वॉइन कर लिया है.
हरदीप पुरी ने कहा, “एक शासन मॉडल जो सफल है, जो लोगों को आर्थिक विकास और कल्याण प्रदान करता है, वह शासन मॉडल है. कोई भी अन्य मॉडल, जो मुफ्त चीजों या वास्तविकता से परे खोखले वादों पर आधारित है, वह शासन मॉडल नहीं है.”
NDTV India – Latest
More Stories
सभी हाईकोर्ट के जजों को समान पेंशन और समान भत्ते मिलना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट
बच्चों को रेल में छोड़ मां-बाप सामान लेने नीचे उतरे, पलटकर देखा तो चल पड़ी ट्रेन, अब रेल गार्ड की समझदारी पर लोग ठोक रहे सलाम
अब खाना बनेगा फटाफट, टेस्ट भी रहेगा बरकरार, आज ही Flipkart से ऑर्डर कर दें ये Pressure cookers