बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने कार्यक्रम में भारत का जो मानचित्र लगाया है, वो अपने देश के प्रति उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
कांग्रेस का बेलगावी अधिवेशन अब गलत कारणों से चर्चाओं में है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस अधिवेशन को लेकर जो पोस्टर लगाए गए थे उसमे भारत के मानचित्र को गलत दिखाया गया था. इस मानचित्र में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है. बीजेपी ने इस मैप को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस की नीयत भारत तोड़ने की है.
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी कहती है कि भारत जोड़ो लेकिन आज बेलगावी अधिवेशन में उन्होंने देश का जो मैप लगाया है, उसके साथ छेड़छाड़ की गई है. इस मैप में भारत के जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान में और अक्साई चीन को चीन में दिखाया गया है. इस मैप को अपने अधिवेशन के दौरान इस्तेमाल करना ये साफ करता है कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा भारत के टुकड़े करने की रही है.
कांग्रेस की तरफ कोई बयान नहीं आया है
आपको बता दें कि बीजेपी आज सुबह (गुरुवार) से ही इस पोस्टर को लेकर हमलावर है. बीजेपी ने इस पोस्टर के सामने आने के बाद कहा है कि चाहे बात जॉर्ज सोरोस का मामला हो या फिर शशि थरूर के नामांकन के समय का इस्तेमाल की किए गए भारत के मैप का हो, कांग्रेस समय समय पर इस तरह की गलती करते रही है. हालांकि, बाद में शशि थरूर ने उस मानचित्र को लेकर माफी मांगी थी. बेलगाव अधिवेशन के दौरान पोस्टर पर जो मैप दिखाया गया है उसे लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
NDTV India – Latest
More Stories
‘जब वह PM थे और मैं गुजरात का CM था… : पीएम मोदी ने मनमोहन को ऐसे दी श्रद्धांजलि
कहानी, किताब और विवाद… जानिए मनमोहन सिंह को क्यों कहा गया ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’
कैसे मनमोहन सिंह ने खोला था उदारीकरण का दरवाजा, देश में ला दी थी आर्थिक सुधार की क्रांति