December 26, 2024
कार की टक्कर से हवा में 30 फीट उछला बाइक सवार शख्स, फ्लाईओवर से गिरने पर दर्दनाक मौत

कार की टक्कर से हवा में 30 फीट उछला बाइक सवार शख्स, फ्लाईओवर से गिरने पर दर्दनाक मौत​

नोएडा से दिल्ली जा रहे दो बाइक सवार शख्स को पीछे से आ रही कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि एक शख्स फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे बाइक सवार को भी गंभी चोट आई है.

नोएडा से दिल्ली जा रहे दो बाइक सवार शख्स को पीछे से आ रही कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि एक शख्स फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरे बाइक सवार को भी गंभी चोट आई है.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बाइक पर सवार दो शख्स एलिवेटिड रोड से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से आ रही होंडा सिटी कार ने आकर इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक पर पीछा बैठा शख्स एलिवेटिड रोड से 30 फीट नीचे जा गिरा और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में बाइक पर बैठे दूसरे शख्स को भी गंभीर चोट आई है. ऐसे सड़क हादसे कितने खतरनाक होते हैं, इसके बारे में सोचकर ही इंसान की रूह कांप जाती है. यह हादसा देर रात नोएडा के सेक्टर 53 के पास हुआ.

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मिजोरम के रहने वाले पौबियाक थांगा और पॉलिंग मुआना बाइक पर सवार होकर नोएडा सेक्टर 70 स्थित अपने फ्लैट से दिल्ली के उत्तम नगर जा रहे थे. एलिवेटेड रोड पर जाने के बाद, उन्होंने गूगल मैप्स पर देखने के लिए अपनी स्पीड स्लो की, लेकिन तभी लगभग 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही सिटी ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. मोटरसाइकिल चला रहे पॉलिंग एलिवेटेड रोड पर गिर गए. मगर उनके दोस्त पौबियाक हवा में उछलकर फ्लाईओवर की रेलिंग के ऊपर जा गिरे. जिसके बाद वो नीचे सड़क पर गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं. हादसे के बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने पौबियाक को दिल्ली रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

कार के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

हादसे के वक्त जो ड्राइवर गाड़ी चला रहा था, उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 281 (सार्वजनिक तरीके से तेज गति से वाहन चलाना या सवारी करना) और 106(1) (लापरवाही के कारण मौत का कारण बनना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस सड़क हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि कार सेक्टर 119 के रहने वाला प्रणब चक्रवर्ती चला रहा था. सेक्टर 60 और 18 को जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड पर पहले भी दोपहिया वाहनों से जुड़ी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है.

फ्लाईओवर पर कई हादसे

ऐसा पहली बार नहीं है, जब इस जगह पर ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ हो. कुछ साल पहले सेक्टर 53 के पास एक वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी. इस साल सितंबर में, स्कूटर पर पीछे बैठी महिला एलिवेटेड रोड की रेलिंग से नीचे गिर गई थी. खतरनाक हादसे में महिला तब बाल-बाल बच गई. जब हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला फ्लाईओवर के पोल के बीच में फंस गई. स्कूटी सवार महिला डिवाइडर से टकरा गई थी. इससे महिला फ्लाईओवर लेन के बीच पोल पर गिरकर फंस गई. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, तब जाकर महिला को सुरक्षित उतारा गया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.