कितने दिन जेल में रहेंगे पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन, क्या है मामला; कितना गंभीर केस जानें हर एक बात​

 अल्लू अर्जुन ने थिएटर में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत होने के संबंध में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध किया था.

साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार और पुष्पा 2 फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन पर ये बड़ा एक्शन हुआ है. पहले उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी. अब उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरतअसल फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. अब इसी मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई है.

किस मामले में हुई गिरफ्तारी

जब 4 दिंसबर के दिन पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग हो रही थी. हैदराबाद में संध्या थिएटर के पास इसी इवेंट के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें रेवती नाम की महिला की जान चली गई. वहीं वहां मौजूद उनका बेटा घायल हो गया था. हालांकि इस हादसे पर अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने पीड़िता की फैमिली को 25 लाख रुपए दान देने का ऐलान किया है. वहीं दुखद हादसे पर अपनी संवेदना भी जाहिर की थी.

अल्लू अर्जुन पर किन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने पांच दिसंबर को महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम के साथ थिएटर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने थिएटर के मालिकों में से एक, उसके सीनियर और निचली बालकनी के प्रभारी को गिरफ्तार किया.

दोषी होने पर हो सकती है कितनी सजा

भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के अनुसार दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति को कम से कम 5 वर्ष की सजा से लेकर आजीवन कारावास (Life Imprisonment) की सजा से दंडित (Punished) किया जा सकता है. जिसमें दोषी व्यक्ति को अपनी पूरी जिंदगी जेल में ही रहने पड़ सकता है.  अदालत द्वारा दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति पर जुर्माना (Fine) भी लगा सकती है. जिसमें जुर्माने की राशि अपराध की गंभीरता को देखते हुए तय की जा सकती है. वहीं BNS 118 (1) में दोषी पाये जाने पर 3 साल तक की कैद, व 20,000 रुपये के जुर्माने से दंडित किया जाता है.

अल्लू अर्जुन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

अल्लू अर्जुन ने थिएटर में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2′ के प्रीमियर के दौरान दम घुटने से एक महिला की मौत होने के संबंध में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध किया था. जिसके लिए उन्होंने बुधवार को तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. अभिनेता की एक झलक पाने के लिए चार दिसंबर की रात को संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी, तभी ये हादसा हुआ. अर्जुन ने एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की है और याचिका के निपटारे तक गिरफ्तारी सहित आगे की सभी कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. 

भगदड़ पर अल्लु अर्जुन ने जारी किया था वीडियो

अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 4 दिसंबर को पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना पर अपनी संवेदना जाहिर की थी. रेवती नाम की महिला की मौत हो गई, जबकि उनके नौ वर्षीय बेटे तेज का भगदड़ जैसी स्थिति में फंसने के बाद इलाज कराया जा रहा है. वीडियो में अल्लू अर्जुन ने बताया कि वह और पुष्पा की पूरी टीम पीड़ित परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी रहेगी.

 NDTV India – Latest