Farmer Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है. वो 133 दिनों से अनशन पर थे. रविवार को डल्लेवाल ने अपना भूख हड़ताल समाप्त किया.
Farmer Protest in Punjab:पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया. डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर को अनशन शुरू किया था. उनके साथ पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर सैकड़ों किसान लंबे समय तक धरने पर बैठे थे. बाद में किसान प्रतिनिधियों और सरकार से बातचीत का सिलसिला भी शुरू हुआ.
डल्लेवाल ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित ‘किसान महापंचायत’ में घोषणा की कि वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर रहे हैं.
किसानों से बोले डल्लेवाल- मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं
डल्लेवाल ने ‘महापंचायत’ में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप (किसानों) सभी ने मुझसे आमरण अनशन खत्म करने को कहा है. आंदोलन को बनाए रखने के लिए मैं आपका ऋणी हूं. मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं.”
VIDEO | Punjab: Farmer leader Jagjit Singh Dallewal has announced to end his hunger strike during the Kisan Mahapanchayat held in Sirhind in Fatehgarh Sahib district. #JagjitSinghDallewal #farmersprotest pic.twitter.com/EE23DAwFAE
— Press Trust of India (@PTI_News) April 6, 2025
किसानों की मांगों के लिए शुरू किया था आमरण अनशन
डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयुक्त मंच के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पिछले साल 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू किया था.
जनवरी में केंद्र द्वारा किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, डल्लेवाल ने खनौरी विरोध स्थल पर चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई थी, लेकिन अपना अनशन समाप्त नहीं किया.
शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी अपील
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन समाप्त करने का आग्रह किया था. शिवराज सिंह ने कल ही ट्वीट करके डल्लेवाल जी से अनशन खत्म करने का आग्रह किया था.
भारत सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच उनकी मांगों को लेकर चल रहा बातचीत का सिलसिला लगातार जारी है।
किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
साथ ही हम उनसे…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 5, 2025
4 मई को किसान और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि फिर मिलेंगे
किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ केंद्र सरकार की चर्चा जारी है. पहले से तय तिथि के अनुसार केंद्र सरकार के प्रतिनिधि 4 मई को पुनः बातचीत के लिए मिलेंगे. शिवराज सिंह ने डल्लेवाल जी के अतिशीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना भी की हैं, जिनकी अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें –13 महीने बाद खाली हुआ शंभू बॉर्डर, पंजाब पुलिस ने किसानों को हटाया; कई बड़े नेता हिरासत में
NDTV India – Latest
More Stories
Goa Academic Session 2025: गोवा में नया शैक्षणिक सत्र पहली बार जून के बजाय अप्रैल में होगा शुरू
ना 10 लाख ना ही 20 लाख, मन्नत से निकल शाहरुख खान पहुंचे इतने महंगे फ्लैट में, किराया सुन उड़ जाएंगे होश ?
सब लुटे, इस कंपनी के भाव बढ़े! शेयर बाजार में हाहाकार के बीच ‘हीरो’ शेयर