Farmer Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है. वो 133 दिनों से अनशन पर थे. रविवार को डल्लेवाल ने अपना भूख हड़ताल समाप्त किया.
Farmer Protest in Punjab: पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया. डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर को अनशन शुरू किया था. उनके साथ पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर सैकड़ों किसान लंबे समय तक धरने पर बैठे थे. बाद में किसान प्रतिनिधियों और सरकार से बातचीत का सिलसिला भी शुरू हुआ.
डल्लेवाल ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद में आयोजित ‘किसान महापंचायत’ में घोषणा की कि वह अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर रहे हैं.
किसानों से बोले डल्लेवाल- मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं
डल्लेवाल ने ‘महापंचायत’ में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आप (किसानों) सभी ने मुझसे आमरण अनशन खत्म करने को कहा है. आंदोलन को बनाए रखने के लिए मैं आपका ऋणी हूं. मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं. मैं आपके आदेश को स्वीकार करता हूं.”
किसानों की मांगों के लिए शुरू किया था आमरण अनशन
डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयुक्त मंच के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पिछले साल 26 नवंबर को आमरण अनशन शुरू किया था.
जनवरी में केंद्र द्वारा किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, डल्लेवाल ने खनौरी विरोध स्थल पर चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई थी, लेकिन अपना अनशन समाप्त नहीं किया.
शिवराज सिंह चौहान ने भी की थी अपील
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अनशन समाप्त करने का आग्रह किया था. शिवराज सिंह ने कल ही ट्वीट करके डल्लेवाल जी से अनशन खत्म करने का आग्रह किया था.
4 मई को किसान और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि फिर मिलेंगे
किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ केंद्र सरकार की चर्चा जारी है. पहले से तय तिथि के अनुसार केंद्र सरकार के प्रतिनिधि 4 मई को पुनः बातचीत के लिए मिलेंगे. शिवराज सिंह ने डल्लेवाल जी के अतिशीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना भी की हैं, जिनकी अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें – 13 महीने बाद खाली हुआ शंभू बॉर्डर, पंजाब पुलिस ने किसानों को हटाया; कई बड़े नेता हिरासत में
NDTV India – Latest