Bhaum Pradosh Vrat Date: प्रदोष व्रत की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस दिन पूरे मनोभाव से व्रत रखकर पूजा संपन्न करने पर भगवान शिव की कृपा मिलती है.
Bhaum Pradosh Vrat 2025: हर महीने के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन मान्यतानुसार भगवान शिव (Lord Shiva) का पूजन होता है. माना जाता है कि पूरे मनोभाव से जो भक्त भगवान शिव की पूजा-आराधना करते हैं उन्हें भोलेनाथ की कृपा मिलती है और आरोग्य का वरदान प्राप्त होता है. इतना ही नहीं, प्रदोष व्रत की पूजा संपन्न करने पर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ऐसे में यहां जानिए इस महीने कब रखा जाएगा प्रदोष व्रत और व्रत के दिन भगवान शिव को किन चीजों का भोग लगाना माना जाता है शुभ.
Chandra Grahan: होली पर लगने जा रहा है चंद्र ग्रहण, जानिए भारत से दिखेगा या नहीं
मार्च में कब रखा जाएगा भौम प्रदोष व्रत | Bhaum Pradosh Vrat Date In March
पंचाग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 11 मार्च की सुबह 8 बजकर 13 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 12 मार्च सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक रहने वाली है. ऐसे में मार्च का पहला प्रदोष व्रत 11 मार्च, मंगलवार के दिन रखा जाएगा. मंगलवार के दिन पड़ने के चलते इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है.
भगवान शिव को लगाएं इन चीजों का भोग
भगवान शिव को प्रदोष व्रत के दिन भांग और धतूरे का भोग लगाया जा सकता है. इस भोग से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं. प्रदोष व्रत पर साबुदाने की खिचड़ी को भी भोग में लगाया जा सकता है. हलवा भी भोग (Bhog) के लिए अच्छा होता है. इस भोग से मनचाही इच्छाएं पूरी होने का वरदान मिलता है. महादेव को चावल की खीर पसंद होती है. ऐसे में चावल की खीर भी भोग में लगाई जा सकती है. प्रदोष व्रत के भोग में कुट्टू की पकौड़ियां शामिल की जा सकती हैं.
बजरंगबली की भी होती है पूजा
मंगलवार के दिन पड़ने के चलते भौम प्रदोष व्रत में भगवान शिव के साथ ही बजरंगबली की पूजा भी की जाती है. इस दिन हनुमान मंदिर जाकर पूजा की जाती है. हनुमान जी को इस दिन बूंदी का भोग लगाया जा सकता है.
करें इन मंत्रों का जाप
ॐ नमः शिवायॐ महादेवाय नमःॐ ऐं नम: शिवायॐ ह्रीं नम: शिवायॐ कार्तिकेय नमःॐ पार्वती नमःश्री शिवाय नमःश्री शंकराय नमःॐ त्र्यंबकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV India – Latest
More Stories
इन 4 लोगों के लिए चमत्कार से कम नहीं हैं इस सब्जी के बीज, फायदे जान आज से ही करने लगेंगे सेवन
गुड, मिश्री, शहद सब हैं शक्कर, सेहत के लिए हैं हानिकारक, यहां जानें खाने के मिथ्स किस के साथ क्या खाएं ?
2025 के पहले दो महीने में ही साउथ के 2 विकेट डाउन, दो सुपरस्टार्स ने डुबोए प्रोड्यूसर्स के करो़ड़ों रुपये