अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मंगलवार को शरद पवार से मिलने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर बैठक की. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की करारी हार हुई है और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) को बड़ी हार झेलनी पड़ी है और पार्टी ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं. अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही ईवीएम के मुद्दे पर भी बातचीत की है. बैठक में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी मौजूद थे.
एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों के प्रतिशत बढ़ने पर सवाल उठाया है. साथ ही पार्टी के चुनाव में हार झेलने वाले उम्मीदवारों ने ईवीएम को लेकर आपत्ति जताई है.
ईवीएम को लेकर ठोस रुख अपनाने पर चर्चा
माना जा रहा है कि बैठक में इंडिया गठबंधन के ईवीएम को लेकर ठोस रुख अपनाने और रणनीति बनाने को लेकर चर्चा हुई. बैठक के लिए एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता और हारे हुए उम्मीदवार भी पहुंचे. इन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने का ऐलान किया है.
इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच पिछले कुछ वक्त से नेतृत्व को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर भी बातचीत हुई है.
शरद पवार की पार्टी के ये नेता भी रहे मौजूद
शरद पवार के घर पहुंचने वाले नेताओं में माढा सांसद धैर्यशील मोहिते पाटिल और मालशिरस सीट से विधायक उत्तमराव जानकर भी शामिल थे. इसके साथ ही उनके घर चुनाव हारने वाले कई नेता भी पहुंचे. इनमें शिवाजीनगर से दत्ता बहिरट, हडपसर से प्रशांत जगताप, आष्टी से महबूब शेख, कोपरगांव से संदीप वरपे, चिंचवड़ से राहुल कलाटे शामिल हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली : पार्क में दोस्तों के साथ आग सेंक रहे युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर
CTET Admit Card 2024: सीबीएसई बोर्ड की सीटीईटी परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, एडमिट कार्ड आज किसी भी वक्त हो सकता है जारी
Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 130 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी