January 7, 2025
केरल : एनसीसी कैंप में सेना के अधिकारी पर हमला करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार 

केरल : एनसीसी कैंप में सेना के अधिकारी पर हमला करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार ​

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोच्चि नगर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान फोर्ट कोच्चि निवासी निषाद और पल्लुरूथी निवासी नवस के रूप में हुई है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोच्चि नगर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान फोर्ट कोच्चि निवासी निषाद और पल्लुरूथी निवासी नवस के रूप में हुई है.

केरल के एक ट्रेनिंग कैंप में क‍थित तौर पर विषाक्‍त भोजन करने के बाद राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) के 80 से अधिक कैडेटों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लोग कैंप परिसर में सेना के एक वरिष्‍ठ अधिकारी पर हमला करते दिख रहे हैं. इनमें से एक स्थानीय पार्षद है, जबकि दूसरा शख्‍स एक पार्टी का नेता है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

21 केरल बटालियन के 80 से अधिक कैडेट 23 दिसंबर को थ्रिक्काकारा स्थित केएमएम कॉलेज में फूड पॉयजनिंग के एक संदिग्ध मामले के बाद बीमार पड़ गए. यह दावा करते हुए दो लोगों ने अन्य लोगों के साथ कैंप परिसर में घुसकर एनसीसी बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल करनैल सिंह पर हमला कर दिया.

सेना के अधिकारी पर किया हमला

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लेफ्टिनेंट कर्नल को एक शख्‍स दीवार की ओर धक्का देता है और उनका गला पकड़ लेता है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने अपनी बांह से उन्‍हें फिर दीवार की ओर धकेलता है. बाद में नीली टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति एक हथियार निकालता है. वह चाकू जैसा नजर आता है. शिविर परिसर के अंदर अधिकारी को धमकी दी जाती है.

बाद में मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी जो उस वक्‍त वहां पर मौजूद था, लेफ्टिनेंट कर्नल सिंह पर हमला कर रहे उन लोगों में से एक को धक्‍का देता है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करता है. कथित तौर पर अधिकारी की गर्दन और पीठ पर चोटें आई हैं.

दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोच्चि नगर पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान फोर्ट कोच्चि निवासी निषाद और पल्लुरूथी निवासी नवस के रूप में हुई है. आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

इस मामले में कैडेटों ने शाम को भोजन के बाद बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्‍हें अस्पताल ले जाया गया.

10 अन्‍य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज

एनसीसी ने कहा, “इन कैडेटों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इसके बाद समान लक्षण वाले 47 अन्य कैडेटों को भी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया और तुरंत शिविर में वापस भेज दिया गया.” कैंप में कुल 513 कैडेटों (283 लड़के और 235 लड़कियों) ने भाग लिया.

एनसीसी के अतिरिक्त महानिदेशक ने ब्रिगेडियर के नेतृत्व वाले एक पैनल को इस मामले में एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

घटना की खबर फैलने के बाद पुलिस ने शिविर क्षेत्र में कथित तौर पर उपद्रव मचाने के आरोप में बाहर से आए करीब 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.