स्टार्टअप कैज़ुअल से लेकर एग्जीक्यूटिव पावर ड्रेसिंग तक, मेंस के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश करते-करते अगर आप परेशान हो गए हैं, तो इन टिप्स पर ध्यान जरूर दें.
किसी भी वर्किंग मैन के लिए उसका वार्डरोब बहुत मायने रखता है. दरअसल प्रोफेशनल लाइफ में आपका लुक न सिर्फ आपको कॉन्फिडेंट रखता है, बल्कि आपकी पर्सनालिटी को निखारता भी है. इसलिए, अपने काम के हिसाब से सही वार्डरोब का सेलेक्शन करना बेहद ज़रूरी हो जाता है है.
चाहे आप स्टार्टअप के लिए कैज़ुअल आउटफिट की तलाश करना चाहते हों, या फाइनेंस बिजनेस से जुड़े हों, सही आउटफिट आपको मानसिक रूप से भी फिट रखने का काम करता है.ऐसे में अब सवाल आता है कि सही आउटफिट के लिए किन बातों का ध्यान रखा जाए. तो आपकी परेशानी को हल करने के लिए हम आ चुके हैं.
1. ऑफिस के लिए Gen Z फैशन
आप हैं Working ब्वॉय, तो स्टाइलिश होना चाहिए आपका वार्डरोब; Photo Credit: Pexels
बोरिंग सूट्स और टाई की बजाए Gen Z फैशन का रूख करें. दूसरा पर प्रभाव डालने के लिए आपका आउटफिट सबसे अहम होता है. ऐसे में Gen Z फैशन आपकी मदद कर सकता है.
2. स्टार्टअप करने वालों के लिए बेस्ट हैं ये ऑप्शन
आप हैं Working ब्वॉय, तो स्टाइलिश होना चाहिए आपका वार्डरोब; Photo Credit: Pexels
स्टार्टअप करने वाले ज्यादातर लोग जॉगर्स पहनना पसंद करते हैं, कॉफ़ी शॉप में मीटिंग होती है, और आप दुनिया को बदलने से बस एक कदम दूर होते हैं.
3. फाइनेंस की दुनिया
आप हैं Working ब्वॉय, तो स्टाइलिश होना चाहिए आपका वार्डरोब; Photo Credit: Pexels
अगर आप फाइनेंस की दुनिया में काम करते हैं, तो आपका लुक ऐसा होना चाहिए, जो ये दिखा सके की सामने वाला आप पर भरोसा कर सकें. हमेशा ऐसे कपड़े पहनें जैसे कि आप बैंक के मालिक हैं, भले ही आप डेस्क के पीछे बैठकर सिर्फ नंबरों पर ही क्यों न काम कर रहे हों.
4. The Creative Pro:
आप हैं Working ब्वॉय, तो स्टाइलिश होना चाहिए आपका वार्डरोब; Photo Credit: Pexels
क्रिएटिव इंडस्ट्री में काम करने का मतलब है कि आपका पहनावा मूल रूप से आपका पर्सनल ब्रांड है. आप स्टाइलिश दिखना चाहते हैं, तो इन ऑप्शन को ट्राई करें.
5. The Techie Guy
आप हैं Working ब्वॉय, तो स्टाइलिश होना चाहिए आपका वार्डरोब; Photo Credit: Pexels
तकनीकी लोग एफिशिएंसी पसंद करते हैं, ऐसे में उनका वार्डरोब भी परफेक्ट होना चाएिह.
6. The Millennial Manager
आप हैं Working ब्वॉय, तो स्टाइलिश होना चाहिए आपका वार्डरोब; Photo Credit: Pexels
आप कॉर्पोरेट जगत में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ चुके हैं, लेकिन आप सूट-टाई से दूरी बनाना चाहते हैं, ये ऑप्शन आपके काम आ सकते हैं.
7. The Boss in Charge
आप हैं Working ब्वॉय, तो स्टाइलिश होना चाहिए आपका वार्डरोब; Photo Credit: Pexels
आप ही बड़े फैसले लेते हैं, टीम का नेतृत्व करते हैं और डील्स साइन करते हैं, ऐसे में आपका आउटफिट शानदार होना चाहिए.
The modern working man’s wardrobe isn’t about following outdated dress codes– it’s about knowing the vibe of your workplace and dressing with confidence. Whether you’re pitching your startup, managing big accounts, or leading a creative team, your outfit should match your ambition.
NDTV India – Latest
More Stories
इजरायल में विस्फोट, चीन-रूस के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, जानिए दुनिया की बड़ी खबरें
महाकुंभ में गंगा जल कितना शुद्ध? यूपी सरकार ने का जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान
दिल्ली सरकार से बीजेपी ने साधे कई समीकरण, मंत्रियों के विभाग से लेकर जानिए हर बात