January 7, 2025
कोई हीरो नहीं फिल्मों की संस्कारी मां हैं हिंदी सिनेमा की पहली सुपर मैन, न हो यकीन तो देख लीजिए 65 साल पुरानी फिल्म का नाम और पोस्टर

कोई हीरो नहीं फिल्मों की संस्कारी मां हैं हिंदी सिनेमा की पहली सुपर मैन, न हो यकीन तो देख लीजिए 65 साल पुरानी फिल्म का नाम और पोस्टर​

सुपरमैन बनने के लिए निरूपा रॉय के गेटअप को काफी बदला गया था. निरूपा राय के सिर पर एक कैप लगाई गई. इसके अलावा उनकी आंखों के आसपास काली चौड़ी लाइन देखी जा सकती है. सुपरमैन के आई मास्क का लुक देने के लिए इस तरह का चश्मा दिया गया था.

सुपरमैन बनने के लिए निरूपा रॉय के गेटअप को काफी बदला गया था. निरूपा राय के सिर पर एक कैप लगाई गई. इसके अलावा उनकी आंखों के आसपास काली चौड़ी लाइन देखी जा सकती है. सुपरमैन के आई मास्क का लुक देने के लिए इस तरह का चश्मा दिया गया था.

सुपरमैन एक ऐसा कैरेक्टर है जो न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी लोगों का फेवरेट कैरेक्टर है. मजेदार बात ये है कि ये कैरेक्टर नई पीढ़ी को जितना पसंद है उतना ही फेवरेट पुरानी जनरेशन्स का भी रहा है. बच्चों से लेकर ज्यादा उम्र के लोग तक इस कैरेक्टर को खूब लाइक करते हैं. सुपरमैन का मजबूत फीजिक और बॉडी देखकर यही लगता है कि ये रोल किसी हीरो पर ही सूट करेगा. लेकिन हिंदी फिल्म इंड्स्ट्री इस मामले में कुछ निराली ही साबित हुई है. जहां पहली बार पर्दे पर जब सुपरमैन आया. तब वो रोल किसी हीरो को ऑफर नहीं हुआ. बल्कि ये रोल सबसे पहले निभाया हिंदी सिनेमा की सबसे संस्कारवान मां ने. क्या आप जानते हैं कौन थी ये एक्ट्रेस.

हिंदी सिनेमा का पहला सुपर हीरो

जो एक्ट्रेस सबसे पहले सुपर हीरो के गेटअप में दिखीं वो थीं निरूपा रॉय. उनकी फिल्म का ये पुराना पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मजेदार बात ये है कि मूवी का नाम ही सुपरमैन है. जिस निरूपा रॉय को आपने स्क्रीन पर कई बार देवी का रोल करते हुए देखा. और, जिसके नाम से ही हिंदी सिनेमा में मां का किरदार हिट हो गया. वो निरूपा रॉय इस फिल्म में सुपरमैन के रोल में नजर आईं थीं. ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 1960 में.

इस तरह बनीं सुपरमैन

सुपरमैन बनने के लिए निरूपा रॉय के गेटअप को काफी बदला गया था. निरूपा राय के सिर पर एक कैप लगाई गई. इसके अलावा उनकी आंखों के आसपास काली चौड़ी लाइन देखी जा सकती है. सुपरमैन के आई मास्क का लुक देने के लिए इस तरह का चश्मा दिया गया था. फिल्म में वो ब्लू कलर का सूट पहनी है. जिसके पीछे रेड कलर का बड़ा सा चोंगा भी नजर आ रहा है. साथ ही सुपरमैन की तरह हाई बूट्स भी उन्होंने पहने थे. इस फिल्म में उनके अलावा जय राज भी थे. फिल्म को डायरेक्ट किया था अनंत ठाकुर ने.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.