यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. सड़क पर सिक्स लेन निर्माण का कार्य हो रहा है और इस वजह से सड़क को काट कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में बस बरकट्ठा रोड पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई.
झारखंड के हजारीबाग के बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक बस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है. सड़क पर सिक्स लेन निर्माण का कार्य हो रहा है और इस वजह से सड़क को काट कर छोड़ दिया गया है. ऐसे में बस बरकट्ठा रोड पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई.
यह हादसा थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ है. लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग एकत्रित हुए और गोरहन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. बस बिहार से पटना जा रही थी. घायलों को निकालने में पूर्व विधायक जानकी यादव ने मदद की और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची. सभी घायलों की प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई है. मौके पर बरकट्ठा का सीओ, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे. घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
इस पेड़ की छाल का पानी पीने से मिलते हैं शानदार फायदे, इन 5 लोगों जरूर पीना चाहिए, कई रोगों से मिलती है राहत
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट घोषित, 1 लाख 74 हजार से अधिक उम्मीदवार पास, डायरेक्ट लिंक
लाल जोड़े में ट्रेन के फर्श पर बैठकर सफर करती नजर आई महिला, वायरल फोटो पर लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट