दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे (Fog) का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. आज इतना घना कोहरा है कि सड़कों पर पास का भी कुछ नहीं दिख रहा है. विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. वहीं फ्लाइट्स भी देरी से उड़ान भर रही है.
दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) का पूरा इलाका कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे (Dense Fog) की चपेट में है. शुक्रवार की सुबह चारों तरफ सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आ रही है. कई जगहों पर इतना घना कोहरा है कि विजिबिलिटी बिल्कुल एकदम जीरो हो गई है. सड़कों पर नजदीक का भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा, इसलिए सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही है. हालात ये है कि कई जगह 10 मीटर दूर का भी कुछ नहीं दिख रहा है. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा है. घने कोहरे की वजह से ट्रेनों (Trains)और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. साथ ही उड़ानों (Flights) में भी काफी देरी हो रही है.
घने कोहरे के दौरान दिल्ली के आईटीओ का नजारा
#WATCH | Delhi wakes up to dense fog as coldwave conditions prevail.
(Visuals from ITO) pic.twitter.com/C0ytleBUFj
— ANI (@ANI) January 10, 2025
कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 26 ट्रेन लेट चल रही है. वहीं 4 ट्रेन का समय भी बदला गया है.
कौन-कौन सी ट्रेन लेट
दिल्ली में कड़ाके की ठंड
दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में इस वक्त भीषण ठंड पड़ रही है. आज सुबह के घने कोहरे (Dense Fog) ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी है. दिनभर चलने वाली ठंडी हवाओं ने भी राजधानी में सर्दी का सितम और बढ़ा दिया है. देश की राजधानी में तो ठंड के साथ प्रदूषण (Pollution) भी खतरनाक हो चला है. आज से ठंड में और इजाफा होने की उम्मीद है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ठंड परेशान कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का यही आलम पूरे जनवरी रह सकता है.
कोहरे की चपेट में दिल्ली
ऐसा लग रहा है कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज सीजन का सबसे घना कोहरा छाया हुआ है. हर इलाका कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. घने की कोहरे में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. अक्षरधाम, मंदिर मार्ग, साकेत और पूसा रोड जैसी जगहों पर विजिबिलिटी सुबह 10 मीटर से भी रही. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अभी ‘घना कोहरा’ लोगों को और परेशान करेगा. आने वाले दिनों में भी कोहरे के हालात बने रहने का अनुमान है. इसलिए, अगर ज्यादा जरूरी न हो तो, घरों से बाहर न निकलें.
ट्रेन और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक
कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़िया रेंगती हुई चल रही है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से ट्रेन भी देरी से चल रही है. सिर्फ ट्रेन ही नहीं बल्कि कई उड़ान भी देरी से उड़ान भर रही है. बीते दिनों में भी स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया समेत कई एयरलाइन्स की फ्लाइट पर कोहरे का असर पड़ा है. इसलिए एयरलाइन्स और एयरपोर्ट की तरफ से पैसेंजर्स को सलाह दी गई है कि वो फ्लाइट्स स्टेट्स देखकर ही घर से बाहर निकलें.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने दिल्ली में वीकेंड पर बारिश (Rain) की संभावना जताई है. साथ ही राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है. सुबह व शाम के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है. 11 व 12 जनवरी को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है. सर्द हवाएं चलने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को धूप खिली और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है. दिल्ली में दिन के समय आसमान साफ रहा और सुबह हल्का कोहरा छाया रहा.
NDTV India – Latest
More Stories
लहसुन की मदद से हाई कोलेस्ट्रॉल को कैसे कम कर सकते हैं? इन 3 तरीकों से डाइट में कर लें शामिल
Hair Fall कम कर सकता है सही शैंपू, जानें आपके बालों के लिए कौन-सा शैंपू है बेस्ट
UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित, JRE और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link