मौसम विभाग के मुताबिक, कड़कड़ाती ठंड के बीच दिल्ली में आज ‘बेहद घना कोहरा’ छाया रहेगा. कई इलाकों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली में आज भी घना कोहरा छाया हुआ है. ये मौसम का दूसरा दिन है, जब दिल्ली घने कोहरे की सफेद चादर ओढ़े नजर आ रही है. घने कोहरे की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी न के बराबर है, ड्राइविंग करते समय 10 मीटर दूर देखना भी संभव नहीं हो पा रहा है. दिल्ली में कई इलाकों में विजिबिलिटी 0 है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन कोहरे की चादर छाई रहेगी. हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली में लोगों को घने कोहरे की मार को झेलना पड़ा. शुक्रवार को दिल्ली में कई इलाकों में विजिबिलिटी 0 भी रही. बता दें कि पूरे उत्तर भारत में ठंड दस्तक दे चुकी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
कोहरे से थमी रफ्तार
उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी घट गई है. विजिबिलिटी घटने से यात्री सेवाओं पर असर पड़ा है. दिल्ली आने और यहां से जाने वाली कई फ्लाइट और ट्रेन लेट चल रही हैं. स्पाइसजेट और इंडिगो की कई फ्लाइट प्रभावित हुई हैं. दिल्ली आने वाली करीब 50 से अधिक ट्रेन लेट चल रही हैं. 10 से अधिक ट्रेन का समय परिवर्तित करके चलाया जा रहा है.
इन ट्रेन के समय को किया गया परिवर्तित
दिल्ली में कोहरे की मार, कुछ दिन रहेगी बरकरार
मौसम विभाग के मुताबिक, कड़कड़ाती ठंड के बीच दिल्ली में आज ‘बेहद घना कोहरा’ छाया रहेगा. कई इलाकों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है. ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को सीजन का सबसे घना कोहरा पड़ा. दिल्ली के पालम स्टेशन पर 0 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है और सफदरजंग में 50 मीटर. कई जगह 10 मीटर दूर देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था. कई जगह 10 मीटर दूर देख पाना संभव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में सड़कों पर गाड़ियों को पार्किंग लाइट ऑन कर चलना पड़ा.
दिल्ली में उड़ानों पर कोहरे की मार
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शनिवार को 0 है, जिससे काफी उड़ानें रद्द हो रही हैं. इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को कोहरे के बीच होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए कहा, ‘सर्दी पूरे जोरों पर है, उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में अलग-अलग तरह के कोहरे की स्थिति देखी जा रही है. कुछ दिनों में कोहरा घना हो सकता है, जबकि हल्का कोहरा अभी भी उड़ान कार्यक्रम को प्रभावित कर रहा है. सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए, हम उम्मीद करते हैं कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जाँच करें. यदि आपकी उड़ान रद्द हो गई है, तो आप वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुनने या सुविधाजनक तरीके से रिफंड का दावा करने के लिए https://bit.ly/3MxSLeE पर जा सकते हैं.
वहीं स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को सतर्क करते हुए कहा, ‘दिल्ली (डीईएल) में खराब मौसम (खराब दृश्यता) के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे http://spicejet.com/#status के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.
NDTV India – Latest