October 21, 2024
कौन हैं बाबा वेंगा? 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन...जानिए कितनी भविष्यवाणियां हुईं सच

कौन हैं बाबा वेंगा? 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन…जानिए कितनी भविष्यवाणियां हुईं सच​

Baba Vanga Warning: बाबा वेंगा ने 2025 को अंत की शुरूआत बताया है. 2025 में मानव सभ्यता अपने अंत की ओर बढ़ जाएगी. जानिए और क्या बताया...

Baba Vanga Warning: बाबा वेंगा ने 2025 को अंत की शुरूआत बताया है. 2025 में मानव सभ्यता अपने अंत की ओर बढ़ जाएगी. जानिए और क्या बताया…

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा (Baba Vanga) का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा है. वह एक महिला थीं. वह बचपन से ही अंधी थीं और अपना अधिकांश जीवन उन्होंने बुल्गारिया के बेलासिका पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बिताया था. बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को हुआ था और उनका निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ था.बचपन के दौरान, वेंगा के पिता को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बुल्गेरियाई सेना में भर्ती किया गया था. वेंगा की मां की जल्द ही मौत हो गई थी. इसके कारण वेंगा को अपनी युवावस्था के अधिकांश समय के लिए पड़ोसियों और करीबी पारिवारिक मित्रों की देखभाल और दान पर निर्भर रहना पड़ा.द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, वेंगा लोकप्रिय हुईं. 11 अगस्त 1996 को स्तन कैंसर के कारण वांगा का निधन हो गया.

भविष्यवाणियां जो सच हुईं

द्वितीय विश्व युद्ध के बारे मेंसोवियत संघ, चेकोस्लोवाकिया और यूगोस्लाविया का विघटनचेरनोबिल आपदास्टालिन की मौत की तारीखजार बोरिस तृतीय की मौत की तारीखरूसी पनडुब्बी “कुर्स्क” के डूबने की बातराजकुमारी डायना की मौत की तारीख1985 उत्तरी बुल्गारिया भूकंपअमेरिका में 11 सितंबर का हमला 2004 सुनामी

उनकी आगे की भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा ने बताया है कि दुनिया का अंत 2025 में शुरू होगा.मगर 5079 तक मानवता पूरी तरह समाप्त नहीं होगी. उनकी 2025 को लेकर एक और भविष्यवाणी के मुताबिक 2025 में यूरोप में एक बड़ा संघर्ष छिड़ जाएगा. इसके कारण यूरोप की आबादी में काफी कम हो जाएगी.बाबा वेंगा के मुताबिक 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा.बाबा वेंगा ने बताया है कि 2076 तक पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन की वापसी होगी.बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक 5079 में एक नेचुरल घटना के कारण दुनिया का अंत हो जाएगा. NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.