Puberty Stages: बच्चे अपनी जिंदगी की इस स्टेज को समझें उससे पहले जरूरी होता है कि पेरेंट्स ये समझें कि प्यूबर्टी क्या है और इस दौरान बेटा या बेटी किस-किस अवस्था से गुजरते हैं.
What Is Puberty?: हर बड़े होते बच्चे में बहुत तरह-तरह के बदलाव आते हैं. ये बदलाव शारीरिक तो होते ही हैं, इनका असर बच्चों के बर्ताव में भी दिखाई देता है. इन बदलावों को जाने और समझे बगैर बच्चे किसी भी सिचुएशन में नए तरह से बिहेव करते हैं. ऐसे बदलाव अकसर तब आते हैं जब बच्चे प्यूबर्टी की एज में पहुंच जाते हैं. बच्चे अपनी जिंदगी की इस स्टेज को समझें उससे पहले जरूरी होता है कि पेरेंट्स ये समझें कि प्यूबर्टी क्या है और इस दौरान बेटा या बेटी किस-किस अवस्था से गुजरते हैं. इस संबंध में एनडीटीवी ने सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झासे चर्चा की और इस बारे में जानकारी हासिल की.
प्यूबर्टी को समझें | What Is Puberty?
डॉ. निधि झा के मुताबिक, प्यूबर्टी सिर्फ शारीरिक बदलावों का नाम नहीं है. इस अवस्था में पहुंचने पर बच्चे में शारीरिक, साइकोलॉजिकल और इमोशनल चेंजेस से भी आते हैं. इसके साथ ही बहुत सारे हार्मोनल चेंजेस भी उन के शरीर में होने लगते हैं जिस का कारण प्यूबर्टी ही है. मेल चाइल्ड और फीमेल चाइल्ड में प्यूबर्टी की उम्र अलग-अलग होती है. लड़कियों में प्यूबर्टी चार अलग अलग फेज से होकर गुजरती है और लड़कों में प्यूबर्टी की उम्र और प्रक्रिया अलग होती है. लड़कियों में आठ साल की उम्र में प्यूबर्टी आ जाती है. वो 12 से 13 साल की उम्र में ग्रोथ फेज में पहुंच जाती हैं और लड़कों में प्यूबर्टी की उम्र 9 साल से मानी जाती है और 13 से 14 साल के बीच वो ग्रोथ फेज में पहुंच जाते हैं.
लड़कियों में प्यूबर्टी के फेज:
डॉ. निधि झा ने बताया कि लड़कियों में प्यूबर्टी की एज चार अलग अलग स्टेज से गुजरती है. थेलार्की, प्यूबार्की, ग्रोथ स्पर्ट और मिनार्की.
पहली स्टेज है थेलार्की- इस स्टेज में लड़कियों का स्तन विकसित होने लगते हैं.
प्यूबार्की– लड़कियों की अंडर आर्म्स और प्यूबिक एरिया में बालों की ग्रोथ नजर आने लगती है.
ग्रोथ स्पर्ट- ये प्यूबर्टी का वो दौर होता है, जब लड़कियां अपनी मैक्सिमम हाइट अचीव कर लेती हैं. डॉ. निधि झा के मुताबिक इस स्पर्ट के गुजरने के बाद हाइट में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. नॉर्मली पीरियड्स आने के बाद हाइट बढ़ना बंद हो जाती है, लेकिन हर केस में ऐसा नहीं होता. कई बार पीरियड्स के बाद भी हाइट बढ़ती है. जेनेटिक फैक्टर पर भी हाइट का बढ़ना निर्भर करता है. अगर पीरियड्स जल्दी आ जाते हैं तो भी हाइट बढ़ना जारी रह सकती है, लेकिन मैक्सिमम हाइट ग्रोथ स्पर्ट में बढ़ जाती है. उस के बाद कुछ सेंटीमीटर तक हाइट बढ़ सकती है.
मिनार्की– ये वो दौर होता है जब लड़कियों के पीरियड शुरू हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें:कान का मैल निकालने का गजब आयुर्वेदिक तरीका, चुटकियों में बाहर निकल आएगा कान का सारा कचरा
लड़कों में प्यूबर्टी के फेज:
लड़कों में प्यूबर्टी की शुरुआत पेनिस साइज बढ़ने से होती है. इस के साथ ही प्रोस्टेट और ग्रोइन का साइज भी बढ़ता है. इसके अलावा उनकी आवाज में भारीपन आता है. चेहरे पर छोटे-छोटे बाल दिखने लगते हैं. टेस्टोस्टेरोन बढ़ने से भी शरीर में बदलाव नजर आते हैं. ग्रोथ स्पर्ट इस के बाद शुरू होता है.
प्यूबर्टी क्या है और किस उम्र में शुरू होती है? डॉक्टर से जानिए कुछ अनसुनी बातें…
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, कार पर पत्थरबाजी में हुए जख्मी
अब फ्लाइट में मिलेगा मोबाइल इंटरनेट, मस्क के रॉकेट से पहली बार लॉन्च होगा ISRO का सैटेलाइट, जानें GSAT N-2 की खासियतें
यूपी: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस तो युवती ने छत से लगा दी छलांग, महिला कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़