क्या आप भी लगाते हैं लड्डू गोपाल को चाय और नमकीन-बिस्कुट का भोग, तो जान लें ऐसा करना चाहिए या नहीं?​

 Laddu gopal bhog: क्या आप ये जानते हैं कि लड्डू गोपाल को चाय नमकीन बिस्कुट को भोग लगा सकते हैं या नहीं.

Laddu Gopal Bhog Niyam: आज के समय में बहुत से लोगों के घरों पर लड्डू गोपाल विराजित देखने को मिलते हैं. लड्डू गोपाल को भिन्न-भिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते हैं. जहां कुछ लोग घर पर बनी चीजों का को भोग लगाते हैं तो कुछ लोग बाहर की चीजें भी लड्डू गोपाल को खिलाना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि  लड्‌डू गोपाल की सेवा बिलकुल एक बच्चे की तरह करने का विधान है. उन्हें समय से जगाने और सुलाने से लेकर समय समय पर भोग तक के नियम है. बहुत से भक्त लड्‌डू गोपाल को चाय नमकीन और बिस्कुट का भोग लगाते है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इन्हें चाय नमकीन बिस्कुट का भोग लगाना चाहिए या नहीं. अगर आपका जवाब न हो तो इस आर्टिकल में जानें.

लड्डू गोपाल भोग नियम- Laddu Gopal Bhog Niyam:

अगर नियमों पर ध्यान दें तो लड्डू गोपाल को चाय या कोल्ड ड्रिंक का भोग नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इन दोनों ही पीने की चीजों में बाहरी तत्व मिश्रित होते हैं.

ये भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए अदरक वाली चाय नहीं, इस देसी ड्रिंक का करें सेवन, आस-पास भी नहीं फटकेंगी ये बीमारियां

वहीं अगर हम इस धारण का निर्वाहन कर रहे कि लड्डू गोपाल कोई भगवान नहीं बल्कि हमारा लाला है घर का बच्चा है तो उस हिसाब से लड्डू गोपाल को चाय और नमकीन बिस्कुट का भोग लगा सकते हैं. 

लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय इस बात का ध्यान दें कि आप जो भी चीजें उन्हें खिला रहे हैं वो शुद्ध हो. कुछ ऐसा भूलकर भी न खिलाएं जो आपकी पूजा में बाधा बने और लड्डू गोपाल को अप्रन्न करें.

लड्डू गोपाल के भोग में हमेशा तुलसी का इस्तेमाल करें. क्योंकि भगवान कृष्ण को तुलसी अधिक प्रिय है और तुलसी के पत्तों के बिना लड्डू गोपाल का भोग अधूरा माना जाता है.

हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment

 NDTV India – Latest 

Related Post