दिल्ली में चुनाव कराने से पहले आयोग को कई तरह की तैयारियों को आखिरी रूप देना है. बताया जाता है कि किसी भी राज्य में चुनाव कराने से कुछ महीने पहले ही आयोग की अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देना होता है. ऐसे में दिल्ली में एकाएक चुनाव कराना आयोग के लिए बड़ी चुनौती की तरह होगा.
दिल्ली में सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के इस्तीफे के ऐलान के बाद अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या चुनाव आयोग देश की राजधानी में समय से पहले चुनाव कराएगा. इसे लेकर अलग-अलग तर्क दिए जा रहे हैं. कुछ जानकारों का मानना है कि आयोग के पास ये अधिकार है कि वह हालात को देखते हुए इस तरह का कोई फैसला ले सकता है. जबकि कुछ लोग मानते हैं कि इस साल के अंत में देश के कई राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसे में इतने कम समय में दिल्ली में चुनाव करा पाना आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.
तो इस वजह से तुरंत संभव नहीं है दिल्ली में चुनाव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में तुरंत चुनाव करा पाना, आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती की तरह है. कहा जा रहा है कि आयोग दिल्ली में अभी वोटर लिस्ट तैयार करने में जुटा है. इस काम को पूरा होने में कुछ और महीनों का समय लग सकता है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के हुए पांच महीने हो चुके हैं. इस दौरान दिल्ली में हजारों वोटर्स के नाम को लिस्ट में शामिल किया जाना है. आयोग ने इसे लेकर स्पेशल समरी रीविजन की भी घोषणा भी की गई है. इसका काम भी अगले महीने से शुरू होना है. माना जा रहा है आयोग को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव के बाद झारखंड और महाराष्ट्र में भी चुनाव कराने हैं. झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक हो सकता है और मतदान नवंबर में कराए जा सकते हैं. ऐसे में इतने कम समय में दिल्ली में चुनाव को करा पाना जरा मुश्किल मालूम पड़ रहा है.
चुनाव कराने से तीन-चार महीने पहले शुरू करनी पड़ती है तैयारी
जानकार मानते हैं कि किसी भी राज्य में एक तय समय पर चुनाव कराने के लिए आयोग को तीन से चार महीने पहले ही तैयारियों को आखिरी रूप देना शुरू करना पड़ता है. चुनाव कराने से पहले कई तरह की चीजों को तैयार किया जाता है. चाहे बात वोटर लिस्ट की हो या फिर नए मतदाताओं को जोड़ने की, आयोग हर लेवल पर अपनी सभी तैयारियों को दुरुस्त करने के बाद ही चुनाव की तारीखों का ऐलान करता है. दिल्ली में अभी इनमें से कई प्रक्रियाओं का काम बचा हुआ है. ऐसे में बगैर उन तैयारियों को पूरी किए चुनाव की तारीखों की घोषणा करना मुश्किल है.
क्या कहता है कानून
अगर बात कानून की करें तो चुनाव आयोग चाहे तो महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही दिल्ली में भी चुनाव कराने की घोषणा कर सकता है. लेकिन पिछली बार दिल्ली में अलग से चुनाव हुए थे. ऐसे में दिल्ली में समय से पहले और महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही यहां भी चुनाव कराने के लिए आयोग के पास कोई खास कारण होना जरूरी है.
CM केजरीवाल ने भी कही थी जल्दी चुनाव कराने की बात
सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वो सीएम का पद इसलिए छोड़ने जा रहे हैं क्योंकि अब हम जनता की अदालत में जा रहे हैं. अगर जनता को लगता है कि हम ईमानदार हैं तो वो हमें फिर सत्ता में वापस लेकर आएगी. केजरीवाल ने आगे कहा था कि मैं सीएम पद छोड़ रहा हूं और मैं चाहता हूं कि चुनाव आयोग यहां फिर से चुनाव कराए. और मुझे भरोसा है कि चुनाव में दिल्ली की जनता हमें एक बार फिर जीताकर ये साबित करेगी कि हम ईमानदार हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पर्दे पर किया रोमांस लेकिन रियल लाइफ में सलमान खान को भाई कहकर बुलाती थी ये एक्ट्रेस
Breaking LIVE : रेखा गुप्ता के सीएम बनने के बाद आज दिल्ली का पहला विधानसभा सत्र
सत्यम शिवम सुंदरम की स्क्रीनिंग की पुरानी तस्वीर वायरल, भाई राज कपूर-शशि कपूर के साथ खड़ी बच्ची रह चुकी है टॉप एक्ट्रेस