डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ही ये आशंका जताई जा रही थी कि वे यात्रा संबंधी कई कड़े नियम बना सकते हैं, जिसका प्रभाव भारतीय छात्रों पर पड़ेगा. अब ट्रंप ने अपील की है कि अमेरिकी यूनिवसिर्टी में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों से 20 जनवरी 2025 से पहले लौट आएं. 20 जनवरी को ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं.
क्या अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विदेशी छात्रों और कर्मियों के लिए नया नियम लाने जा रहे हैं? ये सवाल इसलिए, क्योंकि अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए उनसे अगले साल जनवरी में होने वाले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिका लौट आने की अपील की है.
इस बात की आशंका जताई जा रही है कि (अगला) ट्रंप प्रशासन यात्रा संबंधी कुछ प्रतिबंध लगा सकता है. ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उन्होंने घोषणा की है कि वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के पहले ही दिन अर्थव्यवस्था और आव्रजन के मुद्दों पर कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.
राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के कारण होने वाली बाधाओं को लेकर चिंता के बीच, अमेरिका के कई शीर्ष विश्वविद्यालय अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए यात्रा सलाह जारी कर रहे हैं. अमेरिकी विदेश विभाग, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मामलों के ब्यूरो तथा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा संस्थान के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कुल अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों में से आधे से अधिक (54 प्रतिशत) भारत और चीन के हैं.
‘मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के अंतर्राष्ट्रीय छात्र कार्यालय में एसोसिएट डीन और निदेशक डेविड एल्वेल ने विद्यार्थियों से आगामी शीतकालीन अवकाश पर अपनी यात्रा योजनाओं का आकलन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ट्रम्प के तहत नए कार्यकारी आदेश यात्रा और वीज़ा प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-कौन हैं जय भट्टाचार्य जिन्हें ट्रंप ने बनाया है NIH का डायरेक्टर, क्यों हैं राष्ट्रपति बाइडेन के आलोचक
NDTV India – Latest
More Stories
न जिम, न डाइट, घर के खाने से दिल्ली की तान्या ने घटाया 22 किलो वजन, अब है सबसे ज्यादा फिट
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में पुष्पा 2 तो ओटीटी पर होगी इस फिल्म की गूंज, दीवाली पर चटाई थी कई फिल्मों को धूल
एक विवाह ऐसा भी… दिल्ली पुलिस के SHO ने पेश की मिसाल, गुर्जर समाज में बढ़ेगी जागरूकता