December 14, 2024
क्या दिल्ली की ठंड पर कुछ दिन लगेगा ब्रेक? जानें कैसा रहेगा मौसम

क्या दिल्ली की ठंड पर कुछ दिन लगेगा ब्रेक? जानें कैसा रहेगा मौसम​

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं देखी गई. बयान में कहा गया, ‘‘न्यूनतम तापमान में वृद्धि काफी हद तक स्थानीय है और इसका कारण हवा की बदलती स्थिति है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं देखी गई. बयान में कहा गया, ‘‘न्यूनतम तापमान में वृद्धि काफी हद तक स्थानीय है और इसका कारण हवा की बदलती स्थिति है.

दिल्ली में पिछले तीन साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया, जब न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है. आईएमडी के अनुसार आनेवाले दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

न्यूनतम तापमान में हुई वृद्धि

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जैसी स्थिति नहीं देखी गई. बयान में कहा गया, ‘‘न्यूनतम तापमान में वृद्धि काफी हद तक स्थानीय है और इसका कारण हवा की बदलती स्थिति है. उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. पटियाला, करनाल, रोहतक, दिल्ली, सीकर, अलवर और फलौदी सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि हुई है.

आनेवाले दिनों में मौसम का हाल

‘स्काईमेट मेट्रोलॉजी’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि आनेवाले दिनों में तापमान या तो स्थिर रहेगा या थोड़ा कम होगा. उन्होंने कहा कि जब तक पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी न हो, इसमें कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली और आसपास के इलाकों में शीत लहर की आशंका तभी जताई जा सकती है, जब कोई नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा. तब तक दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा, आसमान साफ ​​रहेगा और धूप खिलेगी तथा प्रदूषण में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी.’

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.