दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यह पहले से तय था कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है…आगे देखा जाएगा कि चुनाव प्रचार में जाएंगे या नहीं. बिहार की यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव आज बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने उक्त टिप्पणी की.
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि यह पहले से तय था कि इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है…आगे देखा जाएगा कि चुनाव प्रचार में जाएंगे या नहीं. बिहार की यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव आज बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने उक्त टिप्पणी की.
बक्सर के सभा कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि, इंडिया गठबंधन (INDIA alliance) बनने के दौरान यह तय हो गया था कि यह गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा चुनाव के लिए यह गठबंधन नहीं है. हालांकि जब उनसे पूछा गया है कि क्या आप चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे तो उन्होंने कहा कि यह तय नहीं है, आगे देखा जाएगा. हालांकि तेजस्वी ने यह भी कहा कि बिहार में हम साथ-साथ हैं.
दरअसल दिल्ली में विधानसभा का चुनाव की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में इंडिया गठबंधन कई खंड में बंटा हुआ नजर आ रहा है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी अकेले अपने दम पर दिल्ली का रण जीतने में लगी हुई है तो वहीं कांग्रेस भी दिल्ली विधानसभा में ताल ठोक रही है. ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने यह सीधे तौर पर कह दिया कि यह अलायंस केवल लोकसभा के लिए बना हुआ था विधानसभा के लिए इंडिया गठबंधन नहीं बना था.
यह भी पढ़ें –
वैनिटी वैन में तो एक्टर बैठते हैं, प्रशांत किशोर बताएं उनका डायरेक्टर कौन है : तेजस्वी यादव
कैसी करवट लेगी बिहार में नीतीश कुमार की राजनीति, एक तरह क्यों नहीं बोल रहे हैं लालू और तेजस्वी
NDTV India – Latest
More Stories
उनको मानवता से नफरत… अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर एलन मस्क का हमला
धू-धूकर जल रहा लॉस एंजिल्स, लोगों के घर भी हुए स्वाहा, मस्क ने भी शेयर किया खौफनाक वीडियो
Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी 23,600 के करीब