January 29, 2025
गयाना में संसद के विशेष सत्र को पीएम मोदी करेंगे संबोधित

गयाना में संसद के विशेष सत्र को पीएम मोदी करेंगे संबोधित​

पीएम मोदी को विदेशी संसदों को सबसे अधिक बार संबोधित करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त हैं.

पीएम मोदी को विदेशी संसदों को सबसे अधिक बार संबोधित करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयाना की अपनी यात्रा के दौरान 21 नवंबर को यहां की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. यह 14वां ऐसा अवसर होगा जब पीएम मोदी विदेशी संसदों में भारत के लोगों की ओर से बोलेंगे. पीएम मोदी को विदेशी संसदों को सबसे अधिक बार संबोधित करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त हैं. विदेशी संसदों पीएम मोदी 14 बार संबोधित कर चुके हैं. वहीं भारत के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 7 बार संबोधित किया है.

विदेशी संसदों को संबोधित करने वाले दिग्गज नेता

इंदिरा गांधी ने विदेशी विधानमंडलों को चार बार संबोधित किया था, जबकि जवाहरलाल नेहरू ने तीन बार. राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने दो बार विदेशी संसद में भाषण दिए, जबकि मोरारजी देसाई और पीवी नरसिम्हा राव ने केवल एक बार. पिछले कुछ वर्षों में पीएम मोदी ने अमेरिका से लेकर यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और एशिया तक दुनिया भर के विधानमंडलों में भाषण दिए हैं. जिससे दुनियाभर में भारत के बढ़ते कद का अंदाजा हो रहा है.

किन-किन देशों के संसद में पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित किया है. साल 2016 में पहली बार और फिर 2023 में दूसरी बार. 2014 में, पीएम ने ऑस्ट्रेलिया और फिजी की संसदों को संबोधित किया. पीएम ने 2015 में ब्रिटिश संसद को संबोधित किया. अफ्रीका में, पीएम ने 2015 में मॉरीशस की नेशनल असेंबली और 2018 में युगांडा की संसद को संबोधित किया. एशिया में, पीएम ने 2014 में भूटानी संसद और नेपाल संविधान सभा के संयुक्त सत्र की संसद को, 2015 में श्रीलंका, मंगोलिया और अफगानिस्तान की संसदों को और 2019 में मालदीव की संसद को संबोधित किया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.