अमित शाह अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक के स्वर्णिम शताब्दी समापन समारोह में भी शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया.
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं. यहां वो कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. इसी क्रम में वो गुजरात बार काउंसिल के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें 11 हजार से अधिक युवा अधिवक्ताओं ने न्याय व कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. गृह मंत्री ने खुद इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी.
अमित शाह ने ट्वीट किया, “आज का दिन गुजरात की न्याय व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक है. आज गुजरात बार काउंसिल द्वारा गांधीनगर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ 11 हजार से अधिक युवा अधिवक्ताओं ने न्याय व कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
ये अधिवक्ता मोदी सरकार के तीन नए आपराधिक कानूनों के उद्देश्यों को साकार करने और देशवासियों को त्वरित व सुगम न्याय दिलाने के साथ-साथ उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे.”
आज का दिन गुजरात की न्याय व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक है। आज गुजरात बार काउंसिल द्वारा गांधीनगर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एक साथ 11 हजार से अधिक युवा अधिवक्ताओं ने न्याय व कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।
ये अधिवक्ता मोदी सरकार के तीन नए आपराधिक कानूनों के… pic.twitter.com/plFSNIo8wx
— Amit Shah (@AmitShah) March 9, 2025
वहीं अमित शाह ने अहमदाबाद जिला सहकारी (एडीसी) बैंक के स्वर्णिम शताब्दी समापन समारोह को संबोधित करते हुए एडीसी को छोटे लोगों के लिए एक बड़ा बैंक बताया, जिसने पीढ़ियों से लाखों किसानों और पशुपालकों के जीवन में समृद्धि लाने का काम किया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘जब से (पीएम मोदी ने सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है) तब से इसने 60 से अधिक पहल की हैं. हमने पांच वर्षों में दो लाख प्राथमिक सहकारी समितियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया है. इसमें सेवा सहकारी समितियां और प्राथमिक दूध उत्पादक सहकारी समितियां शामिल हैं, जो सहकारी आंदोलन की नींव हैं.”
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र बजट 2025 LIVE: 11 वीं बार बजट पेश करेंगे अजित पवार, लाडकी बहिन योजना पर टिकी सबकी नजर
कार्तिक आर्यन ने की थी टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी, जयपुर में बैठे-बैठे बता दिया था दुबई में क्या होगा
वोटों की फसल पर उगता एक ख्वाब