January 8, 2025
गुजरात में 18 साल की लड़की 540 फुट गहरे बोरवेल में गिरी, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी

गुजरात में 18 साल की लड़की 540 फुट गहरे बोरवेल में गिरी, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी​

गुजरात में एक 18 साल की लड़की 500 से ज्‍यादा गहरे बोरवेल में गिर गई है. लड़की अचेत अवस्था में है. उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

गुजरात में एक 18 साल की लड़की 500 से ज्‍यादा गहरे बोरवेल में गिर गई है. लड़की अचेत अवस्था में है. उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

गुजरात में कच्छ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह 18 साल की एक लड़की 540 फुट गहरे बोरवेल में फंस गई है. इस लड़की को बचाने के लिए रेस्‍क्‍यू अपॅरेशन चलाया जा रहा है. देशभर में खुले बोरवेलों में अभी तक कई बच्‍चे फंस चुके हैं. इनमें से कइयों को बचाया भी गया. लेकिन किसी व्‍यस्‍क के बोलवेल में फंसने के कम ही मामले सामने आए हैं.

इतनी बड़ी लड़की बोरवेल में कैसे गिर गई?

रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जिले के भुज तालुका के कंदेराई गांव में सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई. भुज के डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया कि किशोरी राजस्थान के प्रवासी मजदूरों के परिवार से थी. वह 540 फुट गहरे बोरवेल में 490 फुट की गहराई पर फंसी हुई है. जब परिवार ने बताया कि उनकी 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई है, तो अधिकारियों को संदेह हुआ कि इतनी उम्र की लड़की बोरवेल में कैसे गिर गई.

BSF, NDRF लड़की को बचाने में जुटे

भुज के डिप्टी कलेक्टर एबी जादव ने बताया कि उन्होंने दोपहर में कैमरे की मदद से उसके बोरवेल में होने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि स्थानीय बचाव दल बोरवेल में लगातार ‘ऑक्सीजन’ पहुंचा रहा है. अधिकारी ने बताया, ‘लड़की अचेत अवस्था में है. उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय बचाव दल उसे ऑक्सीजन दे रहा है.’ उन्होंने बताया कि बचाव कार्यों में सहयोग के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीमों को भी बुलाया गया है।

बता दें कि हाल ही में जयपुर के दौसा और कोटपुली में खुले बोरवेल में गिरने से पांच वर्षीय और तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी. आंकड़े बताते हैं कि देशभर में हजारों बोरवेल मुंह खोले जिंदगियों को निगलने के लिए तैयार हैं, क्‍योंकि उन्‍हें लापरवाही से खुला छोड़ दिया गया है. इन बोरवेल में आए दिन मासूम बच्‍चे गिरते रहते हैं.

ये भी पढ़ें :- राजस्थान : बोरवेल से निकाली गई 3 साल की चेतना की मौत, 10 दिन से फंसी थी 700 फुट गहराई में

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.