गूगल मैप ने फिर दिया धोखा! निर्माणाधीन हाइवे पर मिट्टी के टीले से टकराई कार, बाल-बाल बची जान​

 यूपी के हाथरस जिले में गूगल मैप पर भरोसा करके एक बार फिर कुछ लोग भटककर गलत रास्‍ते पर चले गए. उनकी कार दुघर्टनाग्रस्‍त हो गई और उनकी जान जोखिम में पड़ गई.(गिरीश नायर की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गूगल मैप ने फिर से धोखा दे दिया. दरअसल, मैप ने खराब सड़क पर रास्ता दिखाया, जिसके कारण गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में ड्राइवर बाल-बाल बच गया. इस एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला मथुरा-बरेली निर्माणाधीन हाईवे पर हुआ है. गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया, जिसके कारण मिट्टी के अवरोध से टकराकर कार क्षतिग्रस्त हो गई. कार में सवार लोग चोटिल हो गए. हालांकि, सभी कार सवार सुरक्षित हैं.

क्यों हुआ ये हादसा

दरअसल,  कार सवार शख्स बरेली से मथुरा जा रहा था. इसी बीच ड्राइवर ने गूगल मैप का सहारा लिया. इसी क्रम में मैप ने गलत रास्ता दिखा दिया, जिससे एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला हाथर क्षेत्र में नये हाईवे  का है. रिपोर्ट के मुताबिक, हाईवे अभी बन रहा है. इसके बावजूद हाइवे पर किसी तरह का कोई डायवर्जन चिन्ह नहीं है. साथ ही साथ रोड ब्लॉकिंग की भी जानकारी नहीं है.

इससे पहले भी हुई थी ऐसी घटना

3 दिसंबर को बरेली जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक कार ‘गूगल मैप’ का अनुसरण करते हुए नहर में गिर गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया था.

24 नवंबर को भी हुआ था हादसा

इसके पहले 24 नवम्बर को रामगंगा नदी में एक कार गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी. कार ‘गूगल मैप’ के सहारे बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र की तरफ जा रही था. ‘गूगल मैप’ में रामगंगा नदी में खलपुर गांव में बना पुल चालू बताया गया था, जबकि उक्त पुल इसी वर्ष बारिश में आधा बह गया था.

 NDTV India – Latest