January 13, 2025
गृहस्थ लोगों को महाकुंभ में स्नान करने से पहले जान लेना चाहिए यह जरूरी नियम, तभी मिलेगा स्नान का पुण्य

गृहस्थ लोगों को महाकुंभ में स्नान करने से पहले जान लेना चाहिए यह जरूरी नियम, तभी मिलेगा स्नान का पुण्य​

Kumbh snan niyam : कुंभ स्नान में स्नान करने को लेकर गृहस्थ लोगों को जरूरी 2 बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए तभी पवित्र स्नान का पूर्ण लाभ मिलता है.

Kumbh snan niyam : कुंभ स्नान में स्नान करने को लेकर गृहस्थ लोगों को जरूरी 2 बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए तभी पवित्र स्नान का पूर्ण लाभ मिलता है.

Mahakumbh snan niyam 2025 : साल 2025 में 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. धर्म और आस्था का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ जिसे ‘पूर्ण कुंभ’ के नाम से भी जाना जाता है, हर 12 साल के अंतराल पर लगता है. मान्यता है कि कुंभ स्नान करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और पिछले सारे पाप भी धुल जाते हैं. यही कारण है इस मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु, साधु संत संगम किनारे एकत्रित होते हैं. इस साल लगभग 40 करोड़ लोग कुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगाएंगे. महाकुंभ सिर्फ धर्म तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह सांस्कृतिक और सामाजिकता का प्रतीक है.

Guru Govind Singh Jayanti 2025 : कब है गुरु गोविंद सिंह जयंती, जानिए यहां

कुंभ मेले का आयोजन 45 दिन तक चलता है. जिसमें शाही स्नान की तिथियां महत्वपूर्ण होती हैं. इस दौरान स्नान को लेकर कुछ नियम होते हैं जिनका ध्यान गृहस्थ लोगों को विशेष रूप से रखना चाहिए तभी पवित्र स्नान का पूर्ण लाभ मिलता है. स्नान से पहले गृहस्थ लोगों को 2 जरूरी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए…

गृहस्थ लोगों के लिए कुंभ स्नान से जुड़े नियम क्या हैं.. – What are the rules related to Kumbh Snan for householders?

पहली बात आप शाही स्नान के दिन साधु संतों के स्नान करने के बाद ही स्नान करें. इस नियम का पालन करने पर ही आपको पवित्र स्नान का पूर्ण फल प्राप्त होता है. दूसरी बात, कुंभ में स्नान करते समय कम से कम 5 बार डुबकी लगाएं. इन दो बातों को ध्यान में रखकर महाकुंभ में स्नान करने का लाभ मिलता है.

आपको बता दें कि कुंभ स्नान की शुरूआत 13 जनवरी पौष पूर्णिमा के दिन से हो रही है और समापन 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन. कुल 45 दिन तक चलने वाले आस्था के महासंगम ‘कुंभ’ में 6 शाही स्नान की तिथियां पड़ रही हैं…जो इस प्रकार हैं-

शाही स्नान की तिथियां – Tithiyan of kumbh shahi snan 2025

13 जनवरी 2024- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025 – मकर संक्रांति
29 जनवरी 2025 – मौनी अमावस्या
3 फरवरी 2025 – वसंत पंचमी
12 फरवरी – माघ पूर्णिमा
26 फरवरी – महाशिवरात्रि पर्व

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.