अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में चुनाव प्रचार के दौरान गोली लगने के बाद उन्हें बचाने वाले सीक्रेट सर्विस के एजेंट को बड़ा इनाम दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का यह अंदाज है. वह मौका आने पर विरोधियों से हिसाब बराबर करते हैं और अजीजों-वफादारों, मददगारों को दिल खोलकर इनाम भी देते हैं. ट्रंप की कैबिनेट में इसकी झलक मिल ही गई थी, अब उनके आदेशों में भी वह दिख रहा है. क्या आपको अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चुनाव प्रचार के दौरान डॉनल्ड ट्रंप पर हमले की ठीक बाद की वह तस्वीर याद है, जिसमें उनको सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स अपनी सुरक्षा में लिए हुए हैं. उस तस्वीर में एक खास चेहरा भी था. शॉन क्यूरन. यह अमेरिकी सीक्रेट सर्विस वह कमांडो था, जिसने हमले से ट्रंप को बचाया था. राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने के बाद ट्रंप ने क्यूरन को उनकी जांबाजी का इनाम दिया है. ट्रंप ने बुधवार को क्यूरन को अमेरिका की सीक्रेट सर्विस का जिम्मा सौंपा. सीक्रेट सर्विस के एजेंट शॉन क्यूरन अब एजेंसी के नए मुखिया होंगे.
क्यूरन पर क्यों फिदा हुए ट्रंप
ट्रंप ने क्यूरन पर क्या लिखा
अपनी वेबसाइट ट्रूथ सोशल पर क्यूरन की जमकर तारीफ करते हुए ट्रंप ने लिखा, ‘शॉन एक महान देशभक्त हैं, जो मेरे परिवार की पिछले कुछ सालों से सुरक्षा करते रहे हैं. मुझे उन पर भरोसा है. वह अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की बहादुर टीम का कामयाबी से नेतृत्व करने में सक्षम रहेंगे.’ ट्रंप ने उन पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि क्यूरन ने उस दिन बहादुरी दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर मेरी जान बचाई थी. क्यूरन 23 साल से अमेरिका की सीक्रेट सर्विस में हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पड़ोसी देश से अजीब आवाजें आईं… पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए मजे
Germany Election Results: फ्रेडरिक मर्ज होंगे जर्मनी के नए चांसलर, ओलाफ स्कोल्ज ने स्वीकारी हार
Ind Vs Pak मुकाबले को लेकर गलत हुई IIT बाबा की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसे किया ट्रोल