भोजपुरी सॉन्ग लाग जाला मरचा पिया रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग को गोल्डी यादव ने गाया है जबकि माही श्रीवास्तव इसमें नजर आ रही हैं.
भोजपुरी सॉन्ग लाग जाला मरचा पिया रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग को गोल्डी यादव ने गाया है जबकि माही श्रीवास्तव इसमें नजर आ रही हैं. वैसे तो सब जानते हैं कि मिर्ची बहुत तीखी होती है लेकिन कहा जाता है माघ महीने की मरचा बहुत ही तीत (तीखा) होती है, जिसकी उपमा हर गांव में दी जाती है. ऐसे में इस माघ मास में मिर्च से जोड़कर पति-पत्नी के नोकझोक पर बनाया गया है भोजपुरी सॉन्ग लाग जाला मरचा पिया. इस गाने को गोल्डी यादव ने अपने खास अंदाज में गाया है. गोल्डी यादव की आवाज पर माही श्रीवास्तव का डांस और एक्सप्रेशन दोनों के ही फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं.
भोजपुरी सॉन्ग लाग जाला मरचा पिया में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति से श्रृंगार की लाने की डिमांड करती है, मगर उनका पति मना कर देता है. इस बात पर नाराज माही श्रीवास्तव कहती है कि. बतिया करेला खाली लाख अ करोड़ के, भरातारा धन सब बैंक में बटोर के, गांव भर में चलाता इहे चरचा पिया, चरचा पिया, जब मांगीले मेकपवा के खरचा पिया, तब लाग जाला तोहरा के मरचा पिया.
भोजपुरी सॉन्ग लाग जाला मरचा पिया रिलीज
भोजपुरी सॉन्ग लाग जाला मरचा पिया को लेकर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि हर पत्नी की ख्वाहिश होती है कि उसका पति उसके हर अरमान को पूरा करे. इस सब्जेक्ट पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी यह सांग बनाया है, जिसमें काम करके मुझे बहुत मजा आया. यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है.’ भोजपुरी सॉन्ग लाग जाला मरचा पिया के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
Holika dahan 2025 : होलिका दहन के लिए है सिर्फ 47 मिनट का मुहूर्त, रहेगा भद्रा का साया
Haldi dudh health benefits : हल्दी दूध पीने का सही तरीका क्या है, आइए जानते हैं
Sheetala Ashtami 2025: मार्च में किस दिन रखा जाएगा शीतला अष्टमी का व्रत, यहां जानिए पूजा विधि