January 1, 2025
गोविंदा की बेटी ने पीरियड में होने वाले दर्द को बताया 'फर्जी', सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास

गोविंदा की बेटी ने पीरियड में होने वाले दर्द को बताया ‘फर्जी’, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास​

गोविंदा की बेटी टीना आहुजा ने एक इंटरव्यू में पीरियड क्रैम्प्स को लेकर ऐसी बात कही कि अब वह सोशल मीडिया के निशाने पर आ चुकी हैं. इंटरनेट यूजर्स उन्हें इस तरह के इन्सेंसिटिव स्टेटमेंट पर आड़े हाथों ले रहे हैं.

गोविंदा की बेटी टीना आहुजा ने एक इंटरव्यू में पीरियड क्रैम्प्स को लेकर ऐसी बात कही कि अब वह सोशल मीडिया के निशाने पर आ चुकी हैं. इंटरनेट यूजर्स उन्हें इस तरह के इन्सेंसिटिव स्टेटमेंट पर आड़े हाथों ले रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की बेटी टीना आहूजा ने पीरियड्स में होने वाले दर्द पर अपनी राय से रेडिट यूजर्स को हैरान कर दिया है. हाउटरफ्लाई से बात करते हुए टीना ने कहा कि उन्हें कभी कोई दर्द नहीं हुआ और उन्होंने कहा कि “केवल बॉम्बे की लड़कियां ही क्रैम्प्स के बारे में बात करती हैं”. उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं को क्रैम्प्स नहीं होते वे भी साइकोलॉजिकली इसे महसूस करने लगती हैं. टीना ने कहा, “मैं ज्यादातर समय चंडीगढ़ में रही हूं और मैंने केवल बॉम्बे की लड़कियों को ही क्रैम्प्स के बारे में बात करते सुना है. आधी समस्या इन सर्कल्स को सेट करने से आती है जो समस्या के बारे में बात करते हैं और कभी-कभी जिन लोगों को क्रैम्प नहीं होते वे भी साइकोलॉजिकली इसे महसूस करने लगती हैं. पंजाब और दूसरे छोटे शहरों में बहुत सी महिलाओं को पता ही नहीं चलता कि उन्हें कब मेनोपॉज हो जाता है.”

टीना ने डाइटिंग के बारे में बात की उन्होंने आगे कहा, “शायद मेरा शरीर थोड़ा देसी है. मुझे कभी पीठ दर्द नहीं हुआ. सब कुछ सही है 28 दिन की साइकिल लेकिन यहां मैं लड़कियों को हमेशा बात करते हुए देखती हूं. तुम अपना घी खाओ, इतनी डाइटिंग बंद करो, तुम रात को अच्छी नींद लो और सब कुछ नॉर्मल हो जाएगा.ज्यादातर लड़कियां इंस्टाग्राम देखकर उसे सुनकर इतनी डाइटिंग करती हैं कि जो समस्याएं होती ही नहीं हैं, वे हो जाती हैं.” सुनीता भी अपनी बेटी की बात से सहमत हैं उन्होंने कहा कि वे हर दिन एक चम्मच घी खाती हैं. उन्होंने लोगों से अपने डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए भी कहा.

Peeiod pain is not real guys! Trust Govinda’s wife and daughter
byu/illuminaunty inBollyBlindsNGossip

रेडिट ने टीना के कमेंट पर कुछ यूं किया रिएक्ट

इंटरव्यू की एक क्लिप रेडिट पर कैप्शन के साथ शेयर की गई, “पीरियड्स का दर्द असल नहीं है, दोस्तों! गोविंदा की पत्नी और बेटी पर भरोसा करें.” एक ने लिखा, “मैंने अपनी करीबी महिलाओं को इस हालत का सामना करते देखा है, मुझे लगता है कि यह हर महिला के लिए अलग हो सकता है, लेकिन इसे पूरी तरह से खारिज करना गलत है.” एक ने कमेंट किया, “ऐसा कहा जाता है कि बेवकूफ हमेशा अपनी अज्ञानता को गर्व के साथ सबके सामने पेश करता है. ये दोनों इसके बेस्ट एग्जाम्पल हैं.”

एक रेडिट यूजर ने लिखा, “असल बात यह है कि हर कोई एक ही तरह के दर्द से नहीं गुजरता. दर्द का लेवल हर महिला में अलग-अलग होता है.” एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में इससे ज्यादा बेवकूफी भरी बात कभी नहीं सुनी. हर कोई अलग है और हर किसी का शरीर अलग तरह से काम करता है.”

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.