गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच अच्छा नहीं है, जिसके बारे में हर कोई जानता है. वहीं दोनों अक्सर इसका जिक्र पॉडकास्ट और इंटरव्यू में कर चुके हैं.
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच अच्छा नहीं है, जिसके बारे में हर कोई जानता है. वहीं दोनों अक्सर इसका जिक्र पॉडकास्ट और इंटरव्यू में कर चुके हैं. वहीं एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कहा था कि कपिल शर्मा शो में वह नहीं जाएंगी क्योंकि कृष्णा उस शो का हिस्सा हैं. इसी बीच नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में पहुंचे गोविंदा से मामी को शो में लाने की बात कही तो कपिल शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर वो आती तो आप यहां नहीं होते.
एपिसोड में कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा से पूछते हैं कि ऐसी कौन सी हिरोइन है, जिसके साथ आपको आपकी जोड़ी बेस्ट लगती है. इस पर एक्टर कहते हैं, मेरी हीरोइन मेरे घर में है (सुनीता आहूजा) वो बेस्ट है. इस पर कृष्णा कहते हैं, उनको आप यहां पर ले आते वो बेस्ट होता. इनको (चंकी पांडे) क्यों लाए. इस पर कपिल शर्मा चुटकी लेते हुए कहते हैं, उनको ले आते तो आप नहीं आते. इसे सुनकर सभी हंस पड़ते हैं.
गौरतलब है कि काफी समय से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा से कृष्णा अभिषेक का रिश्ता खटास भरा रहा है. लेकिन इस पर गोविंदा ने पहली बार कपिल शर्मा के शो में खुलकर बात की और लड़ाई का कारण बताते हुए कहा, यह बहुत फनी है कि जिसकी वजह था इसका, अब मैं सच कह देता हूं. एक दिन मैं बहुत गुस्सा था इससे, मैंने पूछा, क्या डायलॉग इसे लिखने के लिए दे देते हैं. मेरी वाइफ सुनीता ने कहा, पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है. कृष्णा से कुछ मत कहो. वह पैसे कमा रहा है और उसे अपना काम करने दो. किसी के लिए आप रुकावट नहीं कीजिए. किसी से गलत मत कीजिए.
आगे कृष्णा जवाब में कहते हैं, हां हां मैं भी उनसे बहुत प्यार करता हूं. अगर ऐसी कोई फिलींग है तो मैं माफी मांगता हूं. आई लव यू वेरी मच.
NDTV India – Latest
More Stories
ना कोई हीरोइन, ना कोई गाना, 46 साल के हीरो की फिल्म ने चीन में मचाई सनसनी, दो दिन में कमाए इतने करोड़
फेंगल तूफान ने पुडुचेरी में मचाई तबाही, भूस्खलन… उखड़े पेड़… भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? एकनाथ शिंदे ने दिया सीधा जवाब; गांव जाने की वजह भी बताई