एक कॉलेज में ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान एक छात्र ने SRK स्टाइल में सरप्राइज दिया, जिसे देखकर प्रिंसिपल का रिएक्शन इंटरनेट पर छा गया. वीडियो को अब तक 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Principal Student SRK Pose Video: मुंबई में एक कॉलेज के ग्रेजुएशन डे पर ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. एक छात्र ने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (SRK) स्टाइल में जबरदस्त सरप्राइज़ दिया, जिसे देखकर प्रिंसिपल का रिएक्शन देखने लायक था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि अब तक इसे 57 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
प्रिंसिपल का अनोखा रिएक्शन बना Highlight (student srk pose graduation day)
गौरतलब है कि यह वायरल वीडियो मुंबई के एक कॉलेज का है, जहां ग्रेजुएशन डे के दौरान एक छात्र ने SRK की स्टाइल में आकर सभी को चौंका दिया, जैसे ही उसने SRK का फेमस पोज़ मारा, प्रिंसिपल का एक्सप्रेशन बिल्कुल चौंकाने वाला था. उनका यह रिएक्शन लोगों को इतना पसंद आया कि वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया.
यहां देखें वीडियो
57 मिलियन व्यूज और लाखों लाइक्स (principal student viral video)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. खासकर Instagram और X (पूर्व में Twitter) पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है. #SRKSurprise, #GraduationDay, #ViralVideo जैसे हैशटैग्स के साथ लोग इसे जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन (Principal Reaction viral)
नेटिज़न्स इस वीडियो को देखकर काफी एक्साइटेड हैं. कई यूजर्स ने कहा कि “यह अब तक का बेस्ट ग्रेजुएशन डे मोमेंट है.” वहीं कुछ ने प्रिंसिपल के एक्सप्रेशन को “एपिक” करार दिया. कुछ लोगों का कहना है कि SRK की पॉपुलैरिटी का कोई मुकाबला नहीं, क्योंकि हर जेनरेशन के लोग उन्हें पसंद करते हैं.
वीडियो क्यों हो रहा है इतना वायरल? (Bollywood Fan Moment)
शाहरुख खान की स्टाइल हर किसी को पसंद आती है और जब कोई उसे कॉपी करता है, तो वह तुरंत ट्रेंड कर जाता है. आमतौर पर प्रिंसिपल्स गंभीर होते हैं, लेकिन इस वीडियो में उनका एक्सप्रेशन काफी दिलचस्प और अनोखा था. यह हर छात्र के लिए एक खास दिन होता है और ऐसे में जब कुछ अलग होता है, तो लोग इसे जल्दी वायरल कर देते हैं. SRK के फैनबेस की ताकत किसी से छिपी नहीं है. इस वायरल वीडियो ने यह साबित कर दिया कि उनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके स्टाइल को अपनाने वाले लोग भी इंटरनेट सेंसेशन बन सकते हैं.
ये भी देखेंः- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV India – Latest
More Stories
इस्लाम से भी पुराना है संभल का श्री हरि विष्णु मंदिर… मस्जिद विवाद के बीच CM योगी का दावा
खुशहाल जिंदगी के लिए जरूरी है आपके पार्टनर का साथ, एक-दूसरे के मूड का पड़ता है सेहत पर असर
नेपाल में फिर क्यों सुनी जा रही हैं राजतंत्र की आहट, क्यों सक्रिय हैं पूर्व राजा ज्ञानेंद्र