December 17, 2024
ग्लोइंग स्किन, लंबे, घने बालों के लिए जरूरी है विटामिन ई, ये 6 चीजें डाइट में कर लीजिए शामिल

ग्लोइंग स्किन, लंबे, घने बालों के लिए जरूरी है विटामिन ई, ये 6 चीजें डाइट में कर लीजिए शामिल​

Vitamin E Sources: यहां विटामिन ई के 6 बेहतरीन प्राकृतिक स्रोत दिए गए हैं, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप त्वचा और बालों को बेहतर बना सकते हैं.

Vitamin E Sources: यहां विटामिन ई के 6 बेहतरीन प्राकृतिक स्रोत दिए गए हैं, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप त्वचा और बालों को बेहतर बना सकते हैं.

Vitamin E For Healthy Hair And Skin: त्वचा और बाल हमारे शरीर के पोषण से गहराई से जुड़े हैं. अगर आपकी त्वचा रूखी, बेजान है या बाल कमजोर और टूट रहे हैं, तो इसका कारण विटामिन ई की कमी हो सकती है. विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा और बालों को हेल्दी, चमकदार और यंग बनाए रखने में मदद करता है. यह त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ-साथ बालों की जड़ों को पोषण भी प्रदान करता है. यहां विटामिन ई के 6 बेहतरीन प्राकृतिक स्रोत दिए गए हैं, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप त्वचा और बालों को बेहतर बना सकते हैं.

हेल्दी स्किन और हेयर के लिए विटामिन ई के सोर्सेज | Sources of Vitamin E For Healthy Skin And Hair

1. बादाम

बादाम विटामिन ई का एक शानदार स्रोत है. रोज़ाना 4-5 बादाम खाने से आपकी त्वचा में निखार आता है और बाल मजबूत बनते हैं. आप इन्हें स्नैक के रूप में खा सकते हैं या बादाम का दूध बनाकर पी सकते हैं.

2. सूरजमुखी के बीज

सूरजमुखी के बीज छोटे-से आकार के होते हैं, लेकिन पोषण से भरपूर हैं. इनमें विटामिन ई के साथ-साथ अन्य एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. इन्हें सलाद में डालें या हल्के भूनकर स्नैक के रूप में खाएं.

यह भी पढ़ें:आपको ब्रेकफास्ट में एवोकाडो क्यों शामिल करना चाहिए? जान लीजिए 6 बड़े कारण

3. एवोकाडो

एवोकाडो न केवल विटामिन ई से भरपूर होता है, बल्कि इसमें हेल्दी फैट्स भी होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट और मुलायम रखते हैं. एवोकाडो को स्मूदी में डालें, सलाद में मिलाएं, या सीधे खाएं.

4. पालक

हरी पत्तेदार सब्जियों में पालक विटामिन ई का एक अच्छा स्रोत है. यह त्वचा को प्राकृतिक चमक देता है और बालों की ग्रोथ में मदद करता है. इसे सलाद, सूप या सब्जी के रूप में खाएं.

5. अखरोट और काजू

ड्राई फ्रूट्स जैसे अखरोट और काजू न केवल विटामिन ई से भरपूर होते हैं, बल्कि इनमें प्रोटीन और ओमेगा-3 फैटी एसिड भी होते हैं. ये बालों को मजबूती देते हैं और त्वचा को हेल्दी बनाते हैं.

यह बी पढ़ें:साल 2024 के 10 सबसे पॉपुलर आयुर्वेदिक हेल्थ हैक्स की लिस्ट, लोगों ने खूब अपनाए ये चमत्कारी नुस्खे

6. ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल विटामिन ई का एक बेहतरीन स्रोत है. इसे खाना पकाने में उपयोग करें या सलाद पर डालें. आप इसे त्वचा और बालों पर सीधे लगाकर भी लाभ उठा सकते हैं. यह बालों को नरम बनाता है और त्वचा को मॉइश्चराइज़ करता है.

विटामिन ई के फायदे | Benefits of Vitamin E

त्वचा के लिए: यह झुर्रियों को कम करने त्वचा को डैमेज से बचाने और नमी बनाए रखने में मदद करता है.
बालों के लिए: विटामिन ई बालों की जड़ों को पोषण देता है और बालों के टूटने की समस्या को कम करता है.

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं…

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.