Rice Toner: स्किन केयर में अलग-अलग तरह से चावल का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानिए चेहरे पर चावल का टोनर बनाकर किस तरह लगा सकते हैं.
Skin Care: बाजार में अलग-अलग तरह के कोरियाई प्रोडक्ट्स की भरमार है. इन प्रोडक्ट्स में चावल के भी कई प्रोडक्ट्स हैं जिन्हें ग्लास स्किन (Glass Skin) पाने के लिए महिलाएं लगाती हैं. खासकर राइस वॉटर टोनर का इस्तेमाल किया जाता है ताकि त्वचा निखर सके. लेकिन, बाजार से महंगे राइस टोनर खरीदने के बजाय आप घर पर ही राइस टोनर बनाकर लगा सकती हैं. यहां जानिए किस तरह राइस टोनर बनाते हैं और यह कैसे त्वचा को निखारने और चमकदार बनाने में असर दिखाता है.
माथे पर दिखने लगी हैं लकीरें तो आज से ही मलना शुरू कर दीजिए यह तेल, झुर्रियां कम होने लगेंगी
निखरी त्वचा के लिए राइस टोनर | Rice Toner For Glowing Skin
घर पर राइस वॉटर (Rice Water) बनाने के लिए आपको बस 2 चीजों की जरूरत होगी. आधा कप चावल और एक चौथाई कप पानी. टोनर बनाने का पहला तरीका है कि पानी में चावल डालकर भिगोने के लिए रख दें. इसे आधे से एक घंटे भीगने देने के बाद चावल को छानकर अलग करें. तैयार पानी को चेहरे पर टोनर की तरह लगाया जा सकता है.
चावल का टोनर बनाने का दूसरा तरीका है कि आप पान में चावल को उबाल लें. जब पानी उबल जाए तो इसे ठंडा होने के लिए अलग रखें. इस पानी को चेहरे पर रूई की मदद से लगाया जा सकता है या फिर इसे स्प्रे बोतल में भरकर रखें और चेहरे पर सुबह शाम स्प्रे करें.
राइस टोनर के फायदे
राइस टोनर को चेहरे पर रातभर लगाकर भी रखा जा सकता है. इससे स्किन पर नजर आने वाले एजिंग साइंस (Aging Signs) दूर होते हैं. इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं, दाग-धब्बे कम होते हैं ओर बेजान त्वचा पर निखार आ जाता है.
एक्ने कम करने में भी राइस टोनर असरदार होता है. इससे स्किन पर दिखने वाली फोड़े-फुंसियां कम होने में असर दिखता है. क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत को यह टोनर कम करता है इस चलते इससे स्किन पर दाने निकलने की संभावना भी कम हो जाती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
रंगा-बिल्ला का ‘ब्लैक वारंट’ : कैसे हुई दिल्ली के गीता और संजय चोपड़ा के बलात्कारी हत्यारों को फांसी?
असम की कोयला खदान में पानी का लेवल 100 फुट बढ़ा, अभी भी फंसे हैं 9 मजदूर
प्रशांत किशोर ICU में भर्ती, आईवी के जरिए दी जा रहीं न्यूट्रिशन और दवाइयां